केरल निकाय चुनाव: तिरुवनंतपुरम में LDF का लहराया परचम (Photo Credit: फाइल फोटो)
नई दिल्ली :
केरल में स्थानीय निकाय के लिए हुए चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. 1199 स्थानीय निकाय के नतीजे बुधवार को आ जाएंगे. जिसमें 941 ग्राम पंचायत, 152 ब्लॉक पंचायत, 14 जिला पंचायत, 86 नगर पालिका और 6 नगर निगम शामिल हैं.
अभी तक स्थानीय निकाय चुनाव के जो नतीजे आए हैं. 100 सीटों के रिजल्ट सामने आ गए हैं. जिसमें वामपंथी दलों के नेतृत्व वाले (LDF) ने 51 सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं एनडीए ने 34 सीट जीते हैं. जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) का प्रदर्शन खराब रहा है. यूडीएफ ने 10 सीट जीते हैं. जबकि अन्य ने 5 सीट जीते हैं.
#UPDTAE: Left Democratic Front (LDF) retains Thiruvananthapuram Corporation. Out of 100 wards, LDF won 51, NDA won 34, UDF won 10 and others won 5. #KeralaLocalBodyElection2020 https://t.co/aR6EKBn3J2
— ANI (@ANI) December 16, 2020
इस चुनाव में वामपंथी दलों के नेतृत्व वाले (एलडीएफ) कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) और बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी थी. वहीं, केरल में जनाधार बढ़ाने के लिए बीजेपी ने पहली बार बड़ी संख्या में मुस्लिम और ईसाई प्रत्याशी को उतारे हैं.
इसे भी पढ़ें:किसानों पर राजनीति देश हित में नहीं, कुछ ताकतें फायदा उठा रही
गौरतलब है कि साल 2021 में केरल में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसलिए स्थानीय निकाय चुनाव बेहद अहम माने जा रहे हैं. कांग्रेस की स्थिति बेहद ही खराब नजर आ रही है.