बेटे ने मां को चिढ़ाया तो गला दबाकर की हत्या, जलाकर घर के पीछे फेंका

एक मां ने सिर्फ इसलिए बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी, उसे आग में जला दिया और घर के पीछे फेंक दी क्योंकि मासूम ने उसे चिढ़ाया था।

एक मां ने सिर्फ इसलिए बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी, उसे आग में जला दिया और घर के पीछे फेंक दी क्योंकि मासूम ने उसे चिढ़ाया था।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
बेटे ने मां को चिढ़ाया तो गला दबाकर की हत्या, जलाकर घर के पीछे फेंका

बेटे ने मां को चिढ़ाया तो गला दबाकर की हत्या (फोटो-ANI)

केरल के कोल्लम में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मां ने सिर्फ इसलिए बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी, उसे आग में जला दिया और घर के पीछे फेंक दी क्योंकि मासूम ने उसे चिढ़ाया था।

Advertisment

इतना ही नहीं इसके अगले दिन महिला अपने पति के साथ पुलिस थाने जाकर बेटे की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जब पुलिस को जांच के दौरान शक हुआ और महिला जया का हाथ जला देखा तो पूछताछ में महिला ने अपना गुनाह कबूल किया। पुलिस ने 42 वर्षीय जया को गिरफ्तार कर लिया है।

वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जया ने अपने 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले 14 वर्षीय बेटे जीतू जॉब की हत्‍या करने के बाद उसके शव को घर से थोड़ी दूरी पर फेंक दिया।

बुधवार को पुलिस ने घर में सर्च किया तो वहां से 200 मीटर की दूरी पर पुलिस को जीतू का शव मिला।

आरोपी जया ने पुलिस को बताया कि जब जीतू ने किसी बात पर उसे चिढ़ाया तो उसने गुस्‍से में आकर उसकी हत्‍या कर दी। जया के पति ने न्यूज एजेंसी आईएनएस को बताया कि वह मानसिक रूप से अस्थिर नहीं थीं।

और पढ़ें: 'क्राइम हब' बना खट्टर का हरियाणा, अब गुरुग्राम में गैंगरेप

Source : News Nation Bureau

strangles Kollam Fire body kerala
Advertisment