शाहीन बाग पर आरिफ मोहम्मद खान बोले, सड़क पर बैठकर विचार थोपना भी आतंकवाद का एक रूप

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्‍मद खान (Arif mohammad khan) ने शुक्रवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध कर रहे लोगों की निंदा की. आरिफ खान ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार की किसी नीति या संसद में कानून के प्रति असहमति जताने का अधिकार है.

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्‍मद खान (Arif mohammad khan) ने शुक्रवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध कर रहे लोगों की निंदा की. आरिफ खान ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार की किसी नीति या संसद में कानून के प्रति असहमति जताने का अधिकार है.

author-image
nitu pandey
New Update
CAA पर बोल रहे केरल के राज्यपाल को रोकने की कोशिश, कहा- चुप नहीं करा सकते हैं

आरिफ मोहम्मद खान( Photo Credit : फाइल फोटो)

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्‍मद खान (Arif mohammad khan) ने शुक्रवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध कर रहे लोगों की निंदा की. आरिफ खान ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार की किसी नीति या संसद में कानून के प्रति असहमति जताने का अधिकार है. इसमें कोई दिक्कत भी नहीं होनी चाहिए. लेकिन  विज्ञान भवन के बाहर जब पांच लोग बैठ जाएं और अपनी कोई बात मनवाने की जिद पकड़ लें तो यह भी आतंकवाद का दूसरा रूप है. 

Advertisment

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शाहीन बाग प्रदर्शकारियों पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि लोग सड़कों पर बैठे हैं और अपने विचार दूसरों पर थोपने के लिये आम जन-जीवन को बाधित कर रहे हैं जोकि आतंकवाद का एक रूप है.

इसे भी पढ़ें:मोदी सरकार देशद्रोहियों को कुचलने के लिए बना रही 'रणनीति', वी मुरलीधरन ने किया इशारा

'उग्रता केवल हिंसा के रूप में सामने नहीं आती'

राज्यपाल ने 'भारतीय छात्र संसद' में कहा कि उग्रता केवल हिंसा के रूप में सामने नहीं आती. यह कई रूपों में सामने आती है. अगर आप मेरी बात नहीं सुनेंगे, तो मैं आम जनजीवन को प्रभावित करूंगा.'

'असहमति लोकतंत्र का सार है. इससे कोई परेशानी नहीं है'

खान ने अपने भाषण में कहा, 'असहमति लोकतंत्र का सार है. इससे कोई परेशानी नहीं है. लेकिन पांच लोग विज्ञान भवन के बाहर बैठ जाएं और कहें कि हमें यहां से हमें तब तक न हटाया जाए जब तक कि यह छात्र संसद एक प्रस्ताव स्वीकार नहीं कर लेती, जिसे हम स्वीकार करते हैं. यह आतंकवाद का एक और रूप है.'

और पढ़ें:Shaheen Bagh: तीसरे दिन भी वार्ताकार और प्रदर्शनकारियों के बीच वार्ता बेनतीजा

'अनुच्छेद 370 में कुछ नहीं बचा है'

उन्होंने कहा, 'चीजों को उलझाइए मत, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर दूसरों पर अपने विचार मत थोपिये.' अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 में कुछ नहीं बचा है. बस इसके बारे में थोड़ा पढ़ लें.

Source : Bhasha

CAA Protest Kerala Governor Arif Mohammad Khan Shaheen Bagh
      
Advertisment