केरल सरकार ने दिया आदेश, कहा- स्कूलों में अब केवल लैपटॉप चलेंगे

केरल सरकार ने बुधवार को आदेश दिया कि अब से सरकारी स्कूलों में डेस्कटॉप नहीं खरीदें जाएंगे, उनकी जगह केवल लैपटॉप की ही खरीद की जाएगी।

केरल सरकार ने बुधवार को आदेश दिया कि अब से सरकारी स्कूलों में डेस्कटॉप नहीं खरीदें जाएंगे, उनकी जगह केवल लैपटॉप की ही खरीद की जाएगी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
केरल सरकार ने दिया आदेश, कहा- स्कूलों में अब केवल लैपटॉप चलेंगे

केरल के स्कूलों में अब केवल चलेंगे लैपटॉप (फाइल फोटो)

केरल सरकार ने बुधवार को आदेश दिया कि अब से सरकारी स्कूलों में डेस्कटॉप नहीं खरीदें जाएंगे, उनकी जगह केवल लैपटॉप की ही खरीद की जाएगी। यह आदेश शिक्षा विभाग की प्रौद्योगिकी समीति की सिफारिशों के अनुरूप लिया गया है।

Advertisment

स्कूलों की प्रौद्योगिकी संबंधी जरूरतों पर नजर रखने वाली केरल सरकार के निकाय इंफ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी फार एजुकेशन के उपाध्यक्ष के. अनवर सादात ने आईएएनएस को बताया कि लैपटॉप में पोर्टेबिलिटी, पॉवर बैकअप और न्यूनतम ऊर्जा खपत जैसी कई विशेषताएं होती हैं।

आदेश के परिणामस्वरूप 4,775 स्कूलों की 45 हजार कक्षाओं में इस वित्तीय वर्ष के अंत यानि 31 मार्च तक 60,250 लैपटॉप और 43,750 प्रोजेक्टर की सप्लाई की जाएगी।

और पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने जेपी एसोसिएट्स से कहा, निर्देश मानें नहीं तो भेजे जाएंगे तिहाड़ जेल

Source : IANS

News in Hindi Kerala Government laptop in schools laptop in keral schools
      
Advertisment