पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों के बीच केरल सरकार ने राज्य की जनता को इससे थोड़ी राहत दी है। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 1 रुपये की कमी करने का ऐलान किया है।
हालांकि इसका फायदा लेने के लिए केरल के लोगों को अभी दो दिनों का इंतजार करना होगा और नई दरें 1 जून से लागू होंगी।
गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में आग लगी हुई है। तेलों के दाम में लगातार बढ़ोतरी के बाद आज इंडियन ऑयल कंपनी ने पेट्रोल-डीजल के दामों में महज 1 पैसे प्रति लीटर की कमी की है।
और पढ़ें: एक ही दिन में 2 बार पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव, पहले 60 पैसे घटाया फिर बढ़ाया
नए रेट के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 78 रुपये 42 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल 69 रुपये 30 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम की भी बात की जाय तो फिलहाल 75 डॉलर/बैरल है। जो कि पिछले कुछ दिनों के मुकाबले काफी कम है। हालांकि सरकार ने इसका फायदा देश के आम लोगों को अबतक नहीं दिया है।
और पढ़ें: तेल की कीमतों में एक पैसे की कटौती पर राहुल गांधी का तंज कहा- मेरे चैलेंज का जवाब बेहद बचकाना
Source : News Nation Bureau