केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए उठने लगे मदद के हाथ, यूएई देगा 10 करोड़ डॉलर

सोमवार तक मुख्यमंत्री राहत कोष में कुल योगदान 210 करोड़ रुपये आ चुका है, जबकि अतिरिक्त 160 करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जताई जा चुकी है।

सोमवार तक मुख्यमंत्री राहत कोष में कुल योगदान 210 करोड़ रुपये आ चुका है, जबकि अतिरिक्त 160 करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जताई जा चुकी है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए उठने लगे मदद के हाथ, यूएई देगा 10 करोड़ डॉलर

केरल बाढ़ (फोटो- @PIB_India)

केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने मंगलवार को कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने बाढ़ प्रभावित राज्य केरल के पुनर्निर्माण के लिए 10 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता की प्रतिबद्धता जताई है। विजयन ने मीडिया को बताया कि यूएई, जहां हजारों की संख्या में केरल के लोग रहते हैं, ने प्रधानमंत्री मोदी को सूचित किया है कि वह केरल को 10 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद देगा।

Advertisment

उन्होंने कहा, 'एक नया केरल बनाया जाना जरूरी है। आज की कैबिनेट बैठक में केंद्र को विस्तृत सूची भेजने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए कोष जरूरी है। यह केंद्र और अन्य एजेंसियों के अलावा विभिन्न स्रोतों के माध्यम से प्राप्त किया जाएगा।'

उन्होंने कहा, 'केरल के प्रवासी हमारे लिए मदद का एक बड़ा स्रोत हैं। चूंकि उन्होंने मध्य पूर्व में जबरदस्त काम किया है, इसलिए इससे हमें सरकारों के बीच अच्छे संबंध बनाने में मदद मिली है।'

और पढ़ेंः केरल में जल प्रलय, आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, NDRF ने झोंकी पूरी ताकत

समय से सहायता के लिए अमीरात का धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा, 'आज सुबह यूएई के शाह ने हमारे प्रधानमंत्री को बताया और उन्होंने हमारे विधायक यूसुफ अली को इस बारे में सूचित किया।'

इसे भी पढ़ेंः फेसबुक ने केरल बाढ़ प्रभावितों को 1.75 करोड़ रुपये दान दिया

विजयन ने कहा, 'हम राज्य के लिए एक विशेष पैकेज की मांग करेंगे।' वहीं, सोमवार तक मुख्यमंत्री राहत कोष में कुल योगदान 210 करोड़ रुपये आ चुका है, जबकि अतिरिक्त 160 करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जताई जा चुकी है।

Source : IANS

Dubai Kerala Flood
      
Advertisment