कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य एके एंटनी ने सोमवार को केंद्र से केरल की बाढ़ को तत्काल राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की। राज्य पार्टी मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 74वीं जयंती पर एक समारोह में एंटनी ने कहा कि अगर केरल की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाता है तो न सिर्फ देश से बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मदद पाने में भी आसानी होगी।
उन्होंने कहा, 'जब जम्मू एवं कश्मीर में बाढ़ आई थी तो केंद्र ने कहा था कि यह एक राष्ट्रीय आपदा की तरह है और 1000 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे। लेकिन, जब केरल सबसे भयावह प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहा है तो सिर्फ 600 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। यह राज्य में हुए भारी नुकसान के मद्देनजर कुछ भी नहीं है।'
और पढ़ेंः केंद्र सरकार ने केरल की बाढ़ को 'गंभीर प्रकृतिक आपदा' किया घोषित, बढ़ रहा है बीमारियों का खतरा
एंटनी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में राहत अभियान के लिए सभी पार्टी विधायकों को एक महीने का वेतन योगदान के तौर पर देने का निर्देश दिया है।
Source : IANS