केरल बाढ़ में अबतक 27 लोगों की मौत, राजनाथ ने सीएम पिनरई विजयन को दिया मदद का आश्वासन

केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य में मूसलाधार बारिश के कारण चेरुथोनी शहर में रहने वाले कई लोगों को शुक्रवार को उनके घरों से निकाला गया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
केरल बाढ़ में अबतक 27 लोगों की मौत, राजनाथ ने सीएम पिनरई विजयन को दिया मदद का आश्वासन

राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

केरल में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य में मूसलाधार बारिश के कारण चेरुथोनी शहर में रहने वाले कई लोगों को शुक्रवार को उनके घरों से बचाकर निकाला गया। राज्य में हालात इतने बदतर हो चुके हैं की बीते 48 घंटों में अबतक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल के कई जिलों में बुधवार से भारी बारिश जारी है जिस वजह से कई इलाके पानी में डूब गए हैं जबकि बांधों में जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।

Advertisment

बाढ़ से बुरी तरह बेहाल इंदुकी जिले के कलेक्टर जीवन कुमार ने मीडिया को बताया कि उन्होंने लोगों को मुन्नार और आस पास के जिलों में सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है जहां पर जलस्तर कम है।

उन्होंने कहा, 'हमारी रेस्क्यू टीम बाढ़ से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। हम मुन्नार में स्थिति राहत शिविरों में लोगों को शिफ्ट करने में मदद कर रहे हैं क्योंकि भारी बारिश की वजह से चेरूथोनी में पानी का स्तर बढ़ गया है। और अगले कुछ दिनों में राज्य में और ज्यादा भारी बारिश होने की संभावना है।'

और पढ़ें: केरल में बारिश से भारी तबाही, 22 लोगों की गई जान, नेवी की टीम लोगों को बचाने उतरी

इतना ही नहीं, केरल राज्य विद्युत बोर्ड (केएसईबी) ने इडुक्की और चेरुथोनी बांध के पांच द्वार खोल दिए हैं। बारिश के कारण राज्य में बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है संपत्तियों का भी भारी नुकसान हुआ है। इदामालयर बांध से शुक्रवार सुबह करीब 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिससे जल स्तर 169.95 मीटर पर पहुंच गया। इडुक्की बांध में गुरुवार सुबह आठ बजे तक जल स्तर 2,398 फीट था।

गृह मंत्री राजनाथ ने सीएम विजयन से की बात

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से टेलीफोन पर बात की और बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी ली। राजनाथ ने उन्हें केंद्र की तरफ से हरसंभव सहायता दिए जाने का आश्वासन भी दिया।

राजनाथ ने ट्वीट किया, 'केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन से बात की और राज्य में बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली। मैंने राज्य सरकार को केंद्र से सभी संभावित सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।'

राजनाथ ने कहा कि राहत और बचाव अभियान चल रहा है और गृह मंत्रालय स्थिति पर बराबर नजर रखे हुए है। केरल में बड़े इलाके बाढ़ के पानी से भरे हैं।

वहीं, इससे पहले राजनाथ ने लोकसभा में शून्य काल के दौरान कहा कि केंद्र सरकार केरल की स्थिति के प्रति जागरूक है और वह राज्य को सहायता पहुंचाने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कुछ दिनों पहले बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा किया था।

और पढ़ेंः केरल में बारिश ने मचाई तबाही, 24 की मौत, स्कूल कॉलेज बंद, NDRF की टीम तैनात

80 करोड़ रुपये की मिलेगी तत्काल मदद

केंद्र ने बाढ़ प्रभावित राज्य के लिए राहत राशि के तौर पर 80 करोड़ रुपये मंजूर किए थे।

अब तक बीते 48 घंटों में केरल में आई बाढ़ के कारण 27 लोगों की मौत हो चुकी है। सेना इडुक्की, वायनाड, कोझिकोड और मलप्पुरम जिलों में राहत एवं बचाव कार्यो में जुटी हुई है।

Source : News Nation Bureau

death tolls increase in floods cm Pinarai Vijayan rajnath-singh Kerala rains kerala
      
Advertisment