केरल बाढ़ के कारण राज्य में भारी जान और माल का नुकसान हुआ है। इस आपदा से निपटने के लिए केंद्र सरकार राज्य को भरपूर मदद देने की कोशिश में जुटी हुई है। बाढ़ के कारण राज्य के लोगों की जिंदगी तबाह हो गई है। हालांकि, बाढ़ से निपटने के लिए हर तरफ से मदद के हाथ उठ रहे हैं। वहीं केंद्र सरकार पैसे के अलावे कई तरह से बाढ़ पिड़ित लोगों को मदद करने में जुटी हुई है। राज्य और केंद्र सरकार दोनों की कोशिश है कि बाढ़ पीड़ितों को ज्यादा से ज्यादा मदद किया जाए जिससे कि उनकी जिंदगी को पटरी पर लाया जा सके।
बाढ़ पीड़ितों के लिए केंद्र सरकार ने छह सौ करोड़ रुपये मदद का ऐलान किया है। इसके अलावे केंद्र सरकार ने पीड़ितों के मदद के लिए कई अन्य घोषणाएं भी की।
केंद्र के अलावे पश्चिम बंगाल, बिहार, दिल्ली, पंजाब, सहित कई राज्यों ने केरल सरकार को 10 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 15 करोड़ रुपये का ऐलान किया था।
इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया और बताया है कि केंद्र सरकार पैसे के अलावे किस तरह से राज्य के लोगों को मदद कर रही है।
बीजेपी के ट्वीट के मुताबिक, केरल को केंद्र की ओर से दी जाने वाली मदद
1. अग्रिम सहायता: 600 करोड़ रुपये
2. ब्लिचिंग पाउडर: 30 टन
3. सैनिटरी पैड: 1.76 लाख
4. पीसीयू मार्केटिंग ऑयल कंपनियों की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान: 25 करोड़
5. एलपीजी सिलेंडर: 3.2 लाख
6. पीने का पानी: 25 लाख लीटर
7. चावल: 89540 मिट्रिक टन
8. राहत सामग्रियों पर से कस्टम ड्यूटी और आजीएसटी माफ
9. हेलीकॉप्टर: 40
और पढ़ेंः बाढ़ प्रभावित कोडागू दौरे पर गईं निर्मला सीतारमण, मंत्री से हुई बहस
10. राहत बचाव दल: 182
11. केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल : 500 नावों के साथ 7 कंपनियां
12. 60 हजार जिंदगियां बचाई गई
13. एयरक्राफ्ट: 31
14. मेडिकल टीम ऑफ डिफेंस फोर्सेस: 18
15. एनडीआरएफ की टीम: 58
Source : News Nation Bureau