FIFA World Cup में अर्जेंटीना की हार से दुखी हुआ मेसी का फैन, सुसाइड नोट छोड़ हुआ घर से गायब

फीफा 2018 में अब तक अर्जेंटीना के स्‍टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी कुछ खास नहीं कर सके हैं। मेसी पिछले 7 मैचों के दौरान मेसी एक गोल भी नहीं कर सके हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
FIFA World Cup में अर्जेंटीना की हार से दुखी हुआ मेसी का फैन, सुसाइड नोट छोड़ हुआ घर से गायब

एलेक्स की तलाश कर रही पुलिस (ANI)

फीफा 2018 में अब तक अर्जेंटीना के स्‍टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी कुछ खास नहीं कर सके हैं। मेसी पिछले 7 मैचों के दौरान मेसी एक गोल भी नहीं कर सके हैं। मेसी के इस प्रदर्शन का बुरा असर उनके फैंस पर भी बुरा असर पड़ रहा है। केरल के कोट्टयम जिले से ऐसी ही एक बुरी खबर सामने आई है।

Advertisment

मेसी के एक फैन ने गुरुवार को फीफा विश्व कप में अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच हुए फुटबॉल मैच में करारी शिकस्त मिलने और मेसी के खराब प्रदर्शन से आहत होकर एक सुसाइड नोट लिखा है जिसके बाद से ही वह गायब है।

पुलिस ने उसके कमरे से सुसाइड नोट बरामद होने के बाद तलाश तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार डिनू एलेक्स नामक मेसी फैन एक प्राइवेट कंपनी में अकाउंटेंट हैं।

और पढ़ें: कर्नाटकः बीजेपी महासचिव की हत्या, पुलिस कर रही है मामले की जांच 

एलेक्स की मेसी के प्रति दीवानगी के चलते अपने सुसाइड नोट में लिखा है, 'मेसी मेरी जिंदगी सिर्फ आपके लिए है। मैं आपको जीत के बाद यह विश्व कप हाथ में उठाते हुए देखना चाहता हूं।'

उन्होंने लिखा, 'मेरे लिए अब इस दुनिया में देखने के लिए कुछ नहीं बचा है। मैं जा रहा हूं...मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।'

गौरतलब है कि गुरुवार को हुए मैच के बाद से ही एलेक्स गायब है।

पुलिस को एलेक्स के कमरे से अर्जेंटीना की जर्सी और मेसी की तस्वीर वाली कवर के साथ एक मोबाइल फोन मिला है।

तलाशी के दौरान टीम के साथ गए खोजी कुत्ते ने घर के पीछे नदी तट की तरफ दौड़ लगाई। इसके बाद पुलिस वहां नदी में सर्च ऑपरेशन में जुट गई है। फिलहाल एलेक्स की तलाश जारी है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच जारी है।

और पढ़ें: पाकिस्तान आम चुनाव में लोकतंत्र नहीं कट्टरपंथी ताकतें होंगी मजबूत

Source : News Nation Bureau

fifa-world-cup diehard fan of messi lionel messi Croatia
      
Advertisment