केरल के त्रिशूर में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली आठ साल की एक बच्ची की मोबाइल फोन फटने से मौत हो गई। बच्चे के हाथ में मोबाइल फोन ब्लास्ट कर गया। वो फोन पर वीडियो देख रही थी।
यह घटना सोमवार देर रात हुई और डॉक्टरों के काफी प्रयास के बावजूद भी उसे बचाया नहीं जा सका।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने जांच शुरू कर दी है और एक फोरेंसिक टीम को भी काम पर लगाया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS