/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/27/40-rss.jpg)
फाइल फोटो (Getty Image)
केरल के नर्वानुर और मट्टानुर में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के दो कार्यालय पर शुक्रवार सुबह देशी बम फेंके जाने की खबर है। इस हमले में आरएसएस के यह कार्यालय क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
हालांकि किसी के हताहत होनी की खबर नहीं है। बीजेपी ने इस हमले के विरोध में शुक्रवार को एक दिन का बंद बुलाया है। केरल में खूनी राजनैतिक संघर्ष पुराना है और हाल के दिनों में बीजेपी और आरएसएस पर कई हमले हुए हैं।
Kerala: Crude bombs hurled at RSS offices in Naruvamoodu and Mattannur. BJP calls shutdown in protest
— ANI (@ANI_news) January 27, 2017
इसी साल 18 जनवरी को कुन्नूर जिले में बीजेपी के एक 30 वर्षीय कार्यकर्ता को सीपीआई (एम) के समर्थकों ने मार डाला था। पुलिस के मुताबिक 19 जनवरी को भी थालीपरंबा में आरएसएस के कार्यालय पर देशी बम से हमला किया गया था। इससे पहले पिछले साल भी कुन्नूर जिले में बीजेपी के एक कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। जिला पुलिस के अनुसार पिनाराई गांव में एक पेट्रोल पंप के सामने गला रेतकर हत्या की गई थी।
यह भी पढ़ें: केरल: BJP कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या, सीएम विजयन के विधानसभा क्षेत्र का मामला
Source : News Nation Bureau