केरल के कन्नूर में नकाबपोश बदमाशों ने सीपीएम कार्यकर्ता पर किया हमला (फाइल फोटो)
केरल में राजनीतिक हिंसा की एक और घटना सामने आई है। जहां कन्नूर के नयानर में 9 नकाबपोश बदमाशों ने एक मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) कार्यकर्ता पर हमला बोल दिया। घायल शख्स को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
केरल के कन्नूर में आए दिन राजनीतिक हिंसा की वारदात होती रहती है। मई में आरएसएस के पदाधिकारी बीजू की कन्नूर के पयनूर में बेरहमी से काटकर हत्या कर दी गई थी। एक आंकड़े के अनुसार केरल में एक साल में 18 लोगों की हत्या हो चुकी है। इनमें से आठ राजनीतिक हत्याएं कन्नूर में हुई हैं, जिनमें से पांच बीजेपी और तीन सीपीएम नेताओं की हत्याएं हुई हैं।
Kerala: CPM worker attacked by nine masked assailants on Nayanar road in Kannur, admitted in hospital.
— ANI (@ANI_news) July 3, 2017
और पढ़ें: असम में गो रक्षा के नाम पर गुंडागर्दी, ट्रक ड्राईवर को बुरी तरह पीटा
Source : News Nation Bureau