Advertisment

केरल: कन्नूर में सीपीएम की रैली में बल से हमले में 4 पुलिसकर्मी समेत 14 घायल, RSS पर आरोप

केरल के कन्नूर में एक बार फिर राजनीतिक हिंसा की खबर है। जहां कैवेल्लीकल में सत्ताधारी सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं की रैली पर हुए बम हमले में पार्टी के 10 कार्यकर्ता और चार पुलिस जवान घायल हो गए।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
केरल: कन्नूर में सीपीएम की रैली में बल से हमले में 4 पुलिसकर्मी समेत 14 घायल, RSS पर आरोप

कन्नूर में सीपीआईएम कार्यकर्ता की रैली में बम से हमला (फाइल फोटो)

Advertisment

केरल के कन्नूर में एक बार फिर राजनीतिक हिंसा की खबर है। जहां कैवेल्लीकल में सत्ताधारी सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं की रैली पर हुए बम हमले में पार्टी के 10 कार्यकर्ता और चार पुलिस जवान घायल हो गए।

सीपीआईएम ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर हमले का आरोप लगाया है।

पुलिस ने कहा, 'कैवेल्लीकल में कल (रविवार) शाम सीपीआई (एम) कार्यकर्ताओं की रैली में देसी बम से किये गये हमले में 4 पुलिस जवान समेत 14 लोग घायल हुए हैं।'

पुलिस ने बताया कि आईपीसी की धारा 143, 147, 148, 332, 506(2) और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान रोकथाम कानून की धारा 31 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।अधिकारी ने कहा कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

और पढ़ें: येचुरी का पलटवार, RSS ने की हिंसा की शुरुआत, सीपीएम पर लगे आरोप गलत

आपको बता दें कि हाल ही में केरल में राजनीतिक हिंसा के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने 'जन रक्षा यात्रा' शुरू की है।

केरल में राजनीतिक हिंसा के विरोध में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने तीन अक्टूबर को टाउन स्क्वायर, पयान्नूर से जन रक्षा यात्रा की शुरुआत की थी जो 17 अक्टूबर को तिरुअनंतपुरम में समाप्त होगी।

और पढ़ें: राष्ट्रगान के सम्मान में भीगते रहे राष्ट्रपति, नहीं लिया छाता

Source : News Nation Bureau

Bomb Attack BJP Kannur RSS CPI(M) kerala
Advertisment
Advertisment
Advertisment