तमिलनाडु, केरल, राजस्थान के CMs की अपील, पीएम 'होल्ड' कर दें अग्निपथ

केंद्र सरकार के प्रस्तावित अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में 15 राज्यों में जोरदार विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. केरल में युवकों ने राजभवन का घेराव किया. राजस्थान में भी प्रदर्शन चल रहे हैं.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
PM Modi Varanasi Visit 2022

Narendra Modi ( Photo Credit : File)

केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना के विरोध में 15 राज्यों में जोरदार विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. केरल में युवकों ने राजभवन का घेराव किया. राजस्थान में भी प्रदर्शन चल रहे हैं. तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश का भी वही हाल है. तो तेलंगाना, बिहार, यूपी में अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहा है. बिहार में अब तक 750 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. ऐसे में केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि वो अग्निपथ योजना को होल्ड कर दें और युवाओं के हित में ही कोई फैसला लें.

Advertisment

पीएम होल्ड कर दें ये योजना

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि सरकार को फिलहाल इस योजना को होल्ड पर रख देना चाहिए. उन्होंने एक ट्वीट में पीएम मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से पूरे देश में इस योजना के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं ये अपने आप में इस बात की तसदीक करता है कि युवा इस योजना से कहीं से भी खुश नहीं है. ऐसे में मैं पीएम मोदी से अनुरोध करता हूं कि वो फिलहाल इस योजना होल्ड कर दें. 

राजस्थान में अग्निपथ योजना के विरोध में प्रस्ताव पास

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक हुई. इस बैठक में देशभर के युवाओं द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन पर चिंता भी जाहिर की गई. इस बैठक के बाद एक बयान जारी किया गया. जिसमे बताया गया कि बैठक के दौरान भारतीय सेना के इतिहास और उनके गौरव गाथा पर बात की गई. बैठक में कहा गया कि भारतीय सेना दुनिया की सबसे बहादुर सेना है, जो अपने अदम्य साहस के लिए जानी जाती है. ऐसे में इसमे भर्ती के लिए इस योजना को लागू करने से सेना की छवि को धक्का लगेगा. 

ये भी पढ़ें: Agneepath scheme को लेकर भाजपा नेताओं पर खतरा, CRPF की सुरक्षा दी

तमिलनाडु के सीएम ने की ये अपील

वहीं, तमिलनाडु ने भी इस योजना को वापस लेने की मांग की है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को कहा कि सरकार के इस फैसले से युवाओं में गुस्सा है. ऐसे में केंद्र सरकार को चाहिए कि वो अपने फैसले पर फिर से विचार जरूर करे. उन्होंने कहा कि इस योजना को कई पूर्व सैनिक भी विरोध कर रहे हैं. उनका मानना है कि सेना की नौकरी कोई पार्ट टाइम जॉब की तरह नहीं होनी चाहिए. अगर ऐसा होता है तो ये सेना के अनुशासन के लिए खतरनाक होगा. 

HIGHLIGHTS

  • अग्निपथ योजना के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन
  • राजस्थान-केरल-तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों की अपील
  • पीएम मोदी होल्ड कर दें अग्निपथ स्कीम
agniveer अग्निपथ पिनरई विजयन Pinarayi Vijayan केरल Agnipath Scheme
      
Advertisment