मजहब की दीवारें तोड़ केरल के एक ईसाई पादरी ने मुस्लिम महिला को किडनी दान में दी है। बुधवार को पादरी शिबू योहानन ने 29 वर्षीय महिला कैरूनिसा को एक किडनी दान देकर उसकी जान बचाई। किडनी ट्रांसप्लांट कोच्ची के एक अस्पताल में किया गया।
कैरूनिसा एक बच्चे की मां है और वह पिछले तीन सालों से किडनी की बीमारी से जूझ रही थी। कैरूनिसा त्रिशूर के कवक्कड़ की रहने वाली है।
39 साल के शिबू योहानन वयनद के जैकोबाइट चर्च में पादरी हैं। वह डेविस किरामेल नाम के पादरी से काफी प्रेरित हैं। डेविस ने भी एक अंजान शख्स को अपनी किडनी दान दी थी। जिससे प्रेरित होकर किरामेल ने किडनी दान दी है।
और पढ़ें: जानें, कैसे होता है किडनी ट्रांसप्लांट !
स्थानीय लोगों का कहना है कि योहानन इस इलाके में पहले से समाज सेवा का काम करते आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में कैंसर पीड़ितों के लिए 25 लाख रुपए जुटाने का काम भी किया था।
और पढ़ें: मुस्लिम व्यक्ति की पेशकश पर सुषमा स्वराज ने कहा किडनी का कोई धर्म नहीं
Source : News Nation Bureau