मजहबी दीवार तोड़ पादरी ने मुस्लिम महिला को दान की किडनी

मजहब की दीवारें तोड़ केरल के एक पादरी ने मुस्लिम महिला को किडनी दान में दी है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
मजहबी दीवार तोड़ पादरी ने मुस्लिम महिला को दान की किडनी

ईसाई पादरी शिबू योहानन

मजहब की दीवारें तोड़ केरल के एक ईसाई पादरी ने मुस्लिम महिला को किडनी दान में दी है। बुधवार को पादरी शिबू योहानन ने 29 वर्षीय महिला कैरूनिसा को एक किडनी दान देकर उसकी जान बचाई। किडनी ट्रांसप्लांट कोच्ची के एक अस्पताल में किया गया।

Advertisment

कैरूनिसा एक बच्चे की मां है और वह पिछले तीन सालों से किडनी की बीमारी से जूझ रही थी। कैरूनिसा त्रिशूर के कवक्कड़ की रहने वाली है।

39 साल के शिबू योहानन वयनद के जैकोबाइट चर्च में पादरी हैं। वह डेविस किरामेल नाम के पादरी से काफी प्रेरित हैं। डेविस ने भी एक अंजान शख्स को अपनी किडनी दान दी थी। जिससे प्रेरित होकर किरामेल ने किडनी दान दी है।

और पढ़ें: जानें, कैसे होता है किडनी ट्रांसप्लांट !

स्थानीय लोगों का कहना है कि योहानन इस इलाके में पहले से समाज सेवा का काम करते आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में कैंसर पीड़ितों के लिए 25 लाख रुपए जुटाने का काम भी किया था।

और पढ़ें: मुस्लिम व्यक्ति की पेशकश पर सुषमा स्वराज ने कहा किडनी का कोई धर्म नहीं

Source : News Nation Bureau

Christmas Muslim woman Christian priest kidney
      
Advertisment