Advertisment

केरल: कोझिकोड के नदापुरम में RSS कार्यालय के बाहर फेंका गया बम, चार कार्यकर्ता घायल

केरल के कोझिकोड के नदापुरम में गुरुवार देर शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यलाय के पास हुए धमाके में आरएसएस के तीन कार्यकर्ता घायल हो गए हैं।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
केरल: कोझिकोड के नदापुरम में RSS कार्यालय के बाहर फेंका गया बम, चार कार्यकर्ता घायल

फोटो- ANI

Advertisment

केरल के कोझिकोड के नदापुरम में गुरुवार देर शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यलाय के पास हुए धमाके में आरएसएस के तीन कार्यकर्ता घायल हो गए हैं।

चार घायलों को कोझिकोड के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जहां पर यह हादसा हुआ है वहां RSS का दफ्तर स्थित है। दफ्तर के पास ही बम फेका गया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाका रात करीब 9 बजे हुआ और जो घायल हुए हैं उनके नाम बाबू, वीनेश, सुधीर और सुनील हैं। इस बीच पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही केरल में खूनी राजनीति के इतिहास को देखते हुए नदापुरम में सुरक्षा भी काफी बढ़ा दी गई है।

नदापुरम पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया, 'इस घटना में चार लोग घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए कोझीकोड के अस्पताल में ले जाया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।'

गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को ही आरएसएस के प्रचार प्रमुख कुंदन चंद्रावत का एक विवादित बयान दिन भर सुर्खियों में रहा जिसमें उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन का सिर काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये ईनाम देने की बात कर हंगामा कर दिया था। कोझीकोड में आरएसएस कार्यालय पर हमले को इसी बयान से जोड़कर देखा जा रहा है।

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सचिवालय ने आरएसएस नेता के बयान के विरोध पर शुक्रवार शाम को व्यापक विरोध किया था। वहीं, आरएसएस ने खुद को चंद्रावत के बयान से अलग करते हुए कहा कि वह किसी भी हिंसा वाली बात का समर्थन नहीं करता है।

बता दें कि इससे पहले भी 26 जनवरी को रात को राज्य में आरएसएस के 2 दफ्तर पर बम फेके गए थे। ये दोनों बम आरएसएस के नारूवामूडू और मट्टनऊर के इलाके में बने दफ्तरों पर फेंके गए। 

Source : News Nation Bureau

kerala RSS BJP
Advertisment
Advertisment
Advertisment