Advertisment

केरल: BJP नेता ने हॉस्पिटल खुलवाने के बदले लिए 5.60 करोड़ की घूस

बीजेपी जांच समिति ने केरल पार्टी के नेता को एक कारोबारी से राज्य में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मंजूरी दिलाने के एवज में 5.60 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का दोषी पाया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
केरल: BJP नेता ने हॉस्पिटल खुलवाने के बदले लिए 5.60 करोड़ की घूस

केरल: बीजेपी नेता ने मेडिकल खुलवाने के लिए 5.60 करोड़ रुपये ली रिश्वत (फाइल फोटो)

Advertisment

बीजेपी जांच समिति ने केरल में पार्टी के नेता को एक कारोबारी से राज्य में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) से मंजूरी दिलाने के एवज में 5.60 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का दोषी पाया है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी की आंतरिक जांच समिति ने पाया की पार्टी नेता ने कारोबारी से मेडिकल कॉलेज खुलवाने में एमसीआई से अनुमति दिलाने के लिए रिश्वत लेने का दोषी पाया है।

पैनल की यह रिपोर्ट लीक हो गई है, जिससे बीजेपी को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। विपक्षी पार्टी मोदी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के ऐलान का हवाला देते हुए सरकार को घेर रही है। विपक्षी पार्टी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही है।

प्रधानमंत्री मोदी का विपक्ष से आग्रह-भ्रष्ट नेताओं का साथ छोड़े

कांग्रेस के नेता रमेश चेन्निथाला ने कहा, 'बीजेपी के बड़े-बड़े वादे झूठे साबित हो रहे है। हम इस मुद्दे पर सीबीआई जांच चाहते हैं।' बीजेपी इस मुद्दे पर ख़ामोश है जबकि विपक्षी पार्टी संसद में इस मुद्दे को उठाने की तैयारी में है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पैनल के हवाले से कहा है कि बीजेपी सहकारी सेल के संयोजक आरएस विनोद ने वर्कला में एसआर अस्पताल के लिए मेडिकल कॉलेज का दर्जा दिलाने के एवज में पैसे लिए है। 

आरएस विनोद ने कथित तौर पर यह पैसे हवाला डीलर के ज़रिए दिल्ली के बिचौलिए को दिए। 

गोरक्षकों को लेकर शिवसेना का केंद्र पर हमला, कहा- पीएम मोदी की चेतावनी के बावजूद नहीं रुक रहे हमले

रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के राज्याध्यक्ष कुम्मअनंम राजाशेखरन ने द्वि-सदस्यीय जांच समिटी गठित की है। यह कमेटी एसआर एजुकेशनल और चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमेन आर शाजी के आरोप के बाद गठित की गई है जिसमें उन्होंने केरल के वर्कुला में एसआर अस्पताल के लिए एमसीआई नोड दिलाने की एवज में बीजेपी नेता को 5.60 करोड़ रुपये देने का दावा किया है। 

भारत में मेडिकल और डेंटल एजुकेशन की रेग्युलेटर एमसीआई (MCI) है।

केरल की मलयालम डेली मातृभूमि की रिपोर्ट में लिखा है, 'यह एक गंभीर आरोप है। एमसीआई के लिए काम करने वाले माफिया हैं और इस संकट से निपटने के लिए केंद्र ने लोढ़ा आयोग नियुक्त किया है। फिर भी ऐसे गंभीर मामले सामने आ रहे हैं, इसे पार्टी को गंभीरता से लेना होगा।' 

लालू 'कलियुग के धृतराष्ट्र', अपने बेटे के लिए लेंगे RJD के सभी मंत्रियों की बलि: गिरिराज सिंह

सूत्रों के मुताबिक मेडिकल काउंसिल की ओर से अनुमति न मिलने पर शाजी ने यह बात मई महीने में सार्वजनिक की। उन्होंने इस मामले से जुड़ी एक प्रति बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी भेजी। जिसके बाद जांच कमेटी का गठन किया गया। इस जांच समिति में पतला लगा की पार्टी से जुड़े दूसरे नेताओं ने भी पलक्कड़ राज्य में मेडिकल कॉलेज खुलवाने के लिए रिश्वत ली है।

इस मामले में पार्टी महासचिव एम.टी. रमेश का भी नाम कथित रूप से सामने आया है, हालांकि उन्होंने आरोपों से इनकार कर दिया है। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग की है जबकि सत्तासीन पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने इस मामले को संसद में उठाने का फैसला किया है।

राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

HIGHLIGHTS

  • बीजेपी नेता ने केरल के वर्कला में अस्पताल खुलवाने के एवज में 5.60 करोड़ रु रिश्वत ली
  • बीजेपी की जांच समिती ने नेता को रिश्वत लेने के आरोप में दोषी पाया 
  • मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से एसआर अस्पताल के लिए मंजूरी दिलाने के एवज में लिए पैसे

Source : News Nation Bureau

BJP kerala
Advertisment
Advertisment
Advertisment