केरल में बर्ड फ्लू का खतरा, 20 हजार से अधिक पक्षियों को मारने की तैयारी

केंद्रीय मंत्रालय की ओर से गुरुवार को एवियन फ्लू से संबंधित मामलों की जांच को लेकर सात सदस्यीय दल को केरल भेजा गया है.

केंद्रीय मंत्रालय की ओर से गुरुवार को एवियन फ्लू से संबंधित मामलों की जांच को लेकर सात सदस्यीय दल को केरल भेजा गया है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
kerala bird flu

kerala bird flu( Photo Credit : ani )

केरल में एवियन इंफ्लुएंजा के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने  सतर्कता को बढ़ा दिया है. केंद्रीय मंत्रालय की ओर से गुरुवार को एवियन फ्लू से संबंधित मामलों की जांच को लेकर सात सदस्यीय दल को केरल भेजा गया है. यह जांच दल जल्द अपनी रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपने वाला है. इसके साथ इसे रोकने के तरीकों पर भी चर्चा करेगा. गौरतलब है कि एवियन फ्लू को ही बर्ड फ्लू के नाम से पुकारा जाता है. इसका असर दुनियाभर के देखा जा चुका है. यह फ्लू इंसानों को भी संक्रमित कर सकता है. 

Advertisment

अलाप्पुझा जिले में बत्तखों में एवियन फ्लू की पुष्टि होने के साथ ही गुरुवार को इस रोग के प्रसार पर पर काबू के लिए वझुथनम वार्ड में 20 हजार से ज्यादा पक्षियों को मारने के लिए अभियान आरंभ किया है. भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान ने हाल के नमूनों की जांच में संक्रमण को पुष्ट किया है. जिला अफसरों ने एक बयान में कहा ​कि 28 अक्टूबर शनिवार से इस बीमारी के केंद्र में एक किलोमीटर के दायरे में मौजूद घरों के सभी पक्षियों को मारा जाएगा. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 20,471 बत्तखों को मारा जाएगा. इस दौरान पक्षियों के मारे जाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी हरिपद नगरपालिका, पल्लीपाड़ पंचायत और आसपास के क्षेत्रों में एक सप्ताह तक स्वास्थ्य एवं पशु कल्याण विभाग द्वारा निगारानी होगी.  बीमारी फैलने वाली जगह से एक किलोमी​टर के दायरे में पक्षियों के परिवहन पर रोक लगा दी है.

HIGHLIGHTS

  • 20 हजार से ज्यादा पक्षियों को मारने के लिए अभियान आरंभ किया
  • यह फ्लू इंसानों को भी संक्रमित कर सकता है
  • एक किलोमीटर के दायरे में मौजूद घरों के सभी पक्षियों को मारा जाएगा

Source : News Nation Bureau

kerala केरल बर्ड फ्लू Bird flu in kerala kerala bird flu health ministry team kerala bird flu
      
Advertisment