सेक्स चेंज ऑपरेशन कराने के कितने दिन बाद हो सकते हैं पार्टनर संग इंटिमेट, बॉबी डार्लिंग ने बताई सारी डिटेल्स
Breaking News: MP के सीधी में भालू का अटैक, तीन की मौत, 2 घायल
जीतू पटवारी गलती के लिए माफी मांगे : विश्वास सारंग
शकूरबस्ती का नाम 'श्री रामपुरम' रखने की मांग, भाजपा विधायक के समर्थन में स्थानीय लोग
एआई और आईओटी भारत को खाद्य प्रसंस्करण में ग्लोबल लीडर बनाएंगे: रिपोर्ट
दिल्ली में जहां से कांवड़ यात्रा निकलेगी, वहां हर हाल में मीट की दुकान बंद कराएंगे : तरविंदर सिंह मारवाह
Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ ने लिया बड़ा फैसला, मुंबई को छोड़ अब इस टीम में हुए शामिल
बर्थडे स्पेशल : महज पांच साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग, चुलबुली, खूबसूरत और गंभीर... हर रोल को पर्दे पर बखूबी पेश किया
सोमवार शाम इन लोगों की चमकी किस्मत, सामने आई विजेताओं की लिस्ट

सुशासन में केरल अव्वल, कर्नाटक चौथे पायदान पर: रिपोर्ट

थिंक टैंक पब्लिक अफेयर सेंटर (पीएसी) द्वारा जारी सार्वजनिक मामलों के सूचकांक-2018 (पीएआई) में यह बात कही गई है।

थिंक टैंक पब्लिक अफेयर सेंटर (पीएसी) द्वारा जारी सार्वजनिक मामलों के सूचकांक-2018 (पीएआई) में यह बात कही गई है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
सुशासन में केरल अव्वल, कर्नाटक चौथे पायदान पर: रिपोर्ट

राज्यों की शासन-व्यवस्था के मामले में केरल देश में अव्वल है जबकि कर्नाटक चौथे पायदान पर है। थिंक टैंक पब्लिक अफेयर सेंटर (पीएसी) द्वारा जारी सार्वजनिक मामलों के सूचकांक-2018 (पीएआई) में यह बात कही गई है।

Advertisment

पीएसी ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट जारी करते हुए कहा, 'वर्ष 2018 के पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स (पीएआई) में केरल लगातार तीसरे साल शीर्ष पर है।'

यह सूचकांक वर्ष 2016 से राज्यों की शासन व्यवस्था पर सालाना आधार पर जारी हो रहा है। इस रिपोर्ट में राज्यों के सामाजिक और आर्थिक विकास के आंकड़ों के आधार पर शासन-व्यवस्था के प्रदर्शन की रैंकिंग की जाती है।

इस सूची में केरल के बाद दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमश: तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और गुजरात हैं। पीएआई में मध्यप्रदेश, झारखंड और बिहार निचले स्तर पर हैं, जो इन राज्यों में अधिक सामाजिक व आर्थिक असमानता का सूचक है।

और पढ़ेंः काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती धमाके में 16 लोगों की मौत

पीएसी के चेयरमैन के कस्तूरीरंगन ने कहा, 'युवाओं की बढ़ती आबादी वाले देश के रूप में भारत को अपनी विकासपरक चुनौतियों का आकलन करने और उनका समाधान करने की जरूरत है।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

assam kerala MP social security
      
Advertisment