केरल: SFI प्रदर्शन से नाराज राज्यपाल आरिफ खान धरने पर बैठे, बोले- अमित शाह साहब या पीएम से बात कराओ

. गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान का पुलिस को फटकार लगाते वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में राज्यपाल अपने सहयोगी को कह रहे हैं, 'मोहन अमित शाह साहब से बात कराओ, नहीं तो फिर प्राइम मिनिस्टर के यहां बात कराओ.'

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
arif

धरने पर बैठे राज्यपाल( Photo Credit : सोशल मीडिया)

केरल में एक बार SFI और राज्यपाल आमने सामने हैं. प्रदेश के कोल्लम जिले के निलामेल में एसएफआई कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को काले झंडे और गोबैक के नारे लगाने से नाराज गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान कार से बाहर निकलकर सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए अपने सहयोगी से गृहमंत्री या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन लगाने को कहा. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अपने सुरक्षाबलों के एक अधिकारी से अमित शाह से भी बात कराने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि मेरी बात अमित शाह साहब से करवाओ.  

Advertisment

धरने पर बैठे राज्यपाल ने पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि आप लोग  प्रदर्शन कर रहे एसएफआई कार्यकर्ताओं पर कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं. ये आए दिन काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इनपर ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है. गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान का पुलिस को फटकार लगाते वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में राज्यपाल अपने सहयोगी को कह रहे हैं, 'मोहन अमित शाह साहब से बात कराओ, नहीं तो फिर प्राइम मिनिस्टर के यहां बात कराओ.'

राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन जारी

वहीं, एक एसएफआई कार्यकर्ता ने कहा कि बिना किसी योग्यता के सुरेंद्रन को सीनेट में वापस ले लिया गया. इसलिए एसएफआई कार्यकर्ता पिछले कई महीनों से राज्यपाल के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम किसी भी समझौते के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने हमें अपराधी कहा है इसलिए हम राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करके उन्हें अपने विरोध की ताकत दिखाएंगे. हम यह संदेश देना चाहते हैं कि एसएफआई किसी भी समझौते के लिए तैयार नहीं है. बता दें किपिछले महीने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को काले झंडे दिखाने के आरोप में केरल पुलिस ने एसएफआई के 20 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था.

Source : News Nation Bureau

Kerala sfi protest Kerala sfi Arif Khan sit on strike Arif Khan sit on dharna Arif Khan Kerala Governor Arif Mohammad Khan Kerala Governor
      
Advertisment