केरल के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश के कारण अब तक 13 लोगों की मौत

दक्षिणी राज्य केरल के विभिन्न हिस्सों में मॉनसून आगमन के बाद पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
केरल के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश के कारण अब तक 13 लोगों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: IANS)

दक्षिणी राज्य केरल के विभिन्न हिस्सों में मॉनसून आगमन के बाद पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

Advertisment

राज्य में तेज हवाओं के कारण कई जगहों पर पेड़ों और बिजली के खंभों के गिरने से भी ट्रैफिक और रोड जाम होने की समस्या आई।

केरल के इडुक्की, कोझिकोड और कन्नूर में अब भी बारिश जारी है। इन जिलों में बारिश से फसलों और संपत्तियों का काफी ज्यादा नुकसान हुआ है।

राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों ने बताया कि नेयतिंकारा में आंधी के चलते बिजली की लाइन टूट गई और उसके संपर्क में आने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि अलापुझा में नदी में डूबने से एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई।

काडिनामकुलम में एक राहत शिविर खोला गया है जहां 10 परिवारों के 40 लोगों को शरण दी गई है।

इस बीच मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि अगले 24 घंटे के दौरान केरल के तटीय इलाकों और लक्षद्वीप में तेज आंधी चल सकती है।

मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की हिदायत की है।

और पढ़ें: झारखंड: आधार से लिंक नहीं था राशन कार्ड तो मिली मौत- बृंदा करात

Source : News Nation Bureau

Idukki kozhikode heavy rain Kannur monsoon kerala
      
Advertisment