New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/10/53-kejriwaltroll.jpg)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
दिल्ली सरकार के काम की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट क्या किया, ट्विटर यूजर्स ने केजरीवाल के इस ट्विट पर जमकर मजे लिए।
केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा दिल्ली सरकार टॉप स्पीड में काम कर रही है। आज 10 स्किल सेंटर्स, 1 मोहल्ला क्लिनिक, 950 शौचालय, वरिष्ठ नागरिकों के लिए पार्क और सेंटर का उद्घान किया।
बस फिर क्या था केजरीवाल के इसी ट्विट को लेकर ट्विटर यूजर्स ने जमकर चुटकी ली।
एक ट्विटर ट्रोल अकाउंट से लिखा गया दिल्ली सरकार के काम करने की स्पीड इतनी ज्यादा है कि इनकी फ्री वाइफाई आजकल महाराष्ट्र में भी उपयोग की जा रही है
दिल्ली सरकार के काम करने की स्पीड इतनी ज़्यादा है की इनकी फ़्री वाइफ़ाई आजकल महाराष्ट्र में भी उपयोग की जा रही है 😂😂
— PhD in Sarcaxm !! (@I_Atheist_) January 10, 2017
प्रमिला नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा वाह मोदी के जिक्र के बिना साल का पहला ट्विट बधाई हो, ऐसी ही कोशिश करते रहिए धीरे धीरे मोदी को भूल जाइएगा
@ArvindKejriwal वाह "मोदी" के जिक्र के बिना साल का पहला ट्वीट ? बधाई हो ,ऐसे ही कोशिश करते रहिये ,धीरे धीरे मोदी जी को भूल जाइएगा
— pramila (@pramila2710) January 10, 2017
वहीं नंदन नाम के एक यूजर ने लिखा है कि हमारी पेन खरीदने की भी औकात नहीं है फिर भी पता नहीं हम इतने काम कैसे कर लेते हैं
@ArvindKejriwal हमारी पेन खरीदने की भी औकात नहीं है फिर भी पता नहीं हम इतने काम कैसे कर लेते है। 😂😂😂😂
— नंदन 2.0 #ETF (@ModifiedNandan1) January 10, 2017
एक ट्रोल अकाउंट से लिखा गया है कि क्या वाकई 'सड़' जी की बात में दम है
क्या वाकई सड़ @ArvindKejriwal जी की बात में दम है
— Doga #ETF #GSM (@Doga_Uncle) January 10, 2017
नंदन नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है
@ArvindKejriwal लेकिन समस्या ये है की खुजली सरकार का टॉप स्पीड माइनस 100 है 😝😝😝😂😂😂
— नंदन 2.0 #ETF (@ModifiedNandan1) January 10, 2017
पीएम मोदी के ट्विटर पर अपनी मां के साथ तस्वीर शेयर करने पर दिल्ली के सीएम ने लिखा मैं भी अपनी मां के साथ रहता हूं उनका आशीर्वाद लेता हूं लेकिन कभी इसका ढिंढोरा नहीं पीटता
मैं अपनी माँ के साथ रहता हूँ, रोज़ उनका आशीर्वाद लेता हूँ लेकिन ढिंढोरा नहीं पीटता। मैं माँ को राजनीति के लिए बैंक की लाइन में भी नहीं लगाता https://t.co/CT243GCiaC
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 10, 2017
केजरीवाल के इस ट्विट पर भी सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर घेरा।