दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायकों और मंत्रियों की मुश्किलें कमने का नाम ही नहीं ले रही है। केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को आयकर विभाग ने समन जारी किया है। आईटी की धारा 131 के तहत विभाग ने सत्येंद्र जैन को समन भेजा गया है और इस मामले में 4 अक्टूबर को हाजिर होने को कहा गया है।
#WATCH Delhi minister Satyendar Jain says Delhi CM will make a big exposé in the Assembly in two days, dares TV channels to air it. pic.twitter.com/sPfquAmjR9
— ANI (@ANI_news) September 27, 2016
सत्येंद्र जैन को नोटिस मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनका बचाव किया। ट्वीटर के जरि उन्होंने कहा, ''मैंने आज सुबह सत्येंद्र जैन के कागजात देखें अगर वह निर्दोष है अगर वह दोषी होंगे तो मैं उन्हें बाहर कर दूंगा हमलोग उनके साथ खड़े हैं। ''
I summoned Satinder this morning. Saw all papers. He innocent, being framed. If he were guilty, we wud have thrown him out. We stand by him
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 27, 2016
इस मामले को लेकर केजरीवाल ने एक और ट्वीट किया और कहा, "आप के विधायकों के खिलाफ झूठे केस दर्ज किए जा रहे हैं। सीबीआई के छापे मारे जा रहे हैं क्यों ? यह बहुत बड़ी साजिश है मैं शुक्रवार को इसका खुलासा दिल्ली विधानसभा में करुंगा।''
False cases against AAP MLAs n ministers, FIR against me, CBI raid on me - why? A v big conspiracy. Will expose in Del Assembly on Fri
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 27, 2016
नोटिस मिलने के बाद मामले पर सफाई देते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। वह आयकर विभाग में जाकर जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि 2012 से पहले उन्होंने कंपनियों में निवेश किया था, उसके बाद से उनका उन कंपनियों से कोई संबंध नहीं है। मंत्री ने कहा कि यह एक जांच नहीं है, यह सिर्फ एक पुनर्मूल्यांकन है।
I have been called as a witness, in past I had invested in these companies which are being re-assessed: Satyendra Jain on income tax notice pic.twitter.com/7DeVOfzFqc
— ANI (@ANI_news) September 27, 2016
उन्होंन कहा कि 2012 से पहले कई कंपनियों में निवेश किया था, उसके बाद से उनका उन कंपनियों से कोई संबंध नहीं है। मंत्री ने इस समन को जांच कहने से इंकार करते हुए कहा कि यहा जांच नहीं, यह सिर्फ एक पुनर्मूल्यांकन है।
This is not an investigation, its just a re-assessment: Satyendra Jain on income tax notice pic.twitter.com/2T8z3WJLFe
— ANI (@ANI_news) September 27, 2016
गौरतलब है कि जैन के ऊपर कई कंपनियों में निवेश करने के आरोप के साथ-साथ यह भी आरोप लगे हैं कि इंडो मेटल इंपैक्स, अकिंचन डिवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रयास इंफो सॉल्यूशन और मंगलयातन प्रॉजेक्ट नामक चार कंपनियों को गलत तरीके से 17 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया और कंपनियों से चेक लिया।