/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/29/10-arvind-kejriwal-aap-jpg-5-72.jpg)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मोदी सरकार पर किसानों को पीड़ा पहुंचाने का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) को रद्द करने की मांग की. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर फसल खराब होने से किसान प्रभावित होता है तो उसका मुआवजा सरकार को देना चाहिए न कि बीमा कंपनियों को.
उन्होंने कहा, 'हमारी मांग है कि पीएमएफबीवाई को तुरंत रद्द किया जाना चाहिए और इसके लिए किसानों के खाते से काटी गई रकम वापस की जानी चाहिए. हमें आपकी योजना स्वीकार नहीं है. यह योजना बीमा कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए शुरू की गई है.'
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने कहा कि लोगों ने लोकसभा चुनाव 2014 में भारतीय जनता पार्टी को इसलिए वोट दिया, क्योंकि वे कांग्रेस से ऊब चुके थे.
उन्होंने कहा, 'उनको उम्मीद थी कि बीजेपी कुछ करेगी, लेकिन किसान अब भी कष्ट झेल रहे हैं और आत्महत्या कर रहे हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि किसान अब तक के सबसे बुरे हालात में हैं.'
केजरीवाल आप नेता रामपाल जाट की बेमियादी अनशन तुड़वाने के लिए राजस्थान के दौरे पर आए थे. रामपाल किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर 23 अक्टूबर से अनशन पर थे.
केजरीवाल ने कहा, 'ये लोग (बीजेपी) भूख हड़ताल की भाषा नहीं, बल्कि वोट की भाषा समझते हैं. मैंने उनको उपवास तोड़कर गांव-गांव जाकर लोगों से यह अपील करने को कहा कि वे बीजेपी के खिलाफ वोट डालें. मैं खुश हूं कि वह मेरा आग्रह मान गए.'
Source : IANS