/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/08/arvind-kejriwal-corona-virus-epidemic-74.jpg)
अरविंद केजरीवाल।( Photo Credit : फाइल फोटो)
दिल्ली के पश्चिम विहार में 12 साल की बच्ची के साथ मंगलवार को हुए दुषकर्म एवं हमले के बाद उसकी हालत गंभीर है. बुधवार को उसे संजय गांधी हॉस्पिटल से एम्स में बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
यह भी पढ़ें- कश्मीर के 504 अलगाववादी नेताओं को मुचलके पर हस्ताक्षर के बाद रिहा किया गया : डीजीपी
उन्होंने कहा कि मैंने पुलिस कमिश्नर से बात की है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. सरकार आरोपियों को कड़ी सजा सुनिश्चित करेगी. सरकार ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को 10 लाख रुपये दिए हैं.
I have spoken to the Police Commissioner. Police are trying to nab the accused. The govt will ensure strict punishment for the accused. The govt will provide Rs 10 lakhs to her family members: Delhi CM Arvind Kejriwal on sexual assault of a 12-year-old girl in Pashchim Vihar area pic.twitter.com/rMtq2vx3pT
— ANI (@ANI) August 6, 2020
समाचार एजेंसी ANI से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मलिवाल ने पश्चिम विबार के एसएचओ को पत्र लिख कर इस केस की जानकारी मांगी है. उन्होंने पत्रस लिख कर कहा है कि इस केस में अक क्या कार्रवाई हुई है यह बताया जाए.
यह भी पढ़ें- आखिर क्यों मुर्मू को छोड़ना पड़ा J&K, कहीं मोदी की नीतियों को विस्तार ना देने की सजा तो नहीं?
वहीं उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मिली जानकारी के मुताबिक 12 साल की एक मासूम के साथ दिल्ली के पश्चिम विहार में दुष्कर्म किया गया और बेरहमी से हत्या का प्रयास किया गया है. हमारी टीम घटना के बाद से ही पीड़िता के साथ है. पुलिस को नोटिस जारी कर इस शर्मनाक घटना पर जवाब मांगा है. लड़की की हालत गंभीर है, सभी दुआ करें.
Source : News Nation Bureau