40 साल बाद मिलेगा केजरीवाल को खांसी से छुटकारा, सफल हुआ ऑपरेशन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुछ समय तक जनता के बीच नज़र नहीं आएंगे। मंगलवार को बैंगलुरु के नारायन हेल्थ सेंटर अस्पताल में उनके गले का ऑपरेशन हुआ। डॉक्टर्स के मुताबिक उनकी जीभ अनुपात से ज्यादा लंबी हो गई थी, जिसके कारण उन्हें कफ की समस्या रहती थी। पिछले 40 साल से ज्यादा समय से वो खांसी से पीड़ित थे।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
40 साल बाद मिलेगा केजरीवाल को खांसी से छुटकारा, सफल हुआ ऑपरेशन

फाइल फोटो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुछ समय तक जनता के बीच नज़र नहीं आएंगे। मंगलवार को बैंगलुरु के नारायन हेल्थ सेंटर अस्पताल में उनके गले का ऑपरेशन हुआ। डॉक्टर्स के मुताबिक उनकी जीभ अनुपात से ज्यादा लंबी हो गई थी, जिसके कारण उन्हें कफ की समस्या रहती थी। पिछले 40 साल से ज्यादा समय से वो खांसी से पीड़ित थे।

Advertisment

उनके डॉक्टर के मुताबिक उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ्य होने में कुछ दिन लगेंगे । अस्पताल के  मुताबिक केजरीवाल के गले और ऊपरी हिस्से की बनावट को थोड़ा सही किया गया। इसके कारण जब भी नाक बंद होती तो मुंह से सांस लेने के कारण थूक उनके एयर पैसेज में जमा हो जाता था, जिसके कारण कफ बन जाता था। 

अस्पताल प्रशासन ने केजरीवाल को बात न करने की भी सलाह दी है। डाक्टरों के मुताबिक उनके मुंह में जगह बनाने के लिये मुंह की मांसपेशी का भी ऑपरेशन करना पड़ा। अभी उन्हें पूरी तरह ठीक होने में थोड़ा वक्त लगेगा। 

Source : News Nation Bureau

Bengaluru arvind kejriwal surgery
      
Advertisment