/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/12/12-kejriwal.jpg)
500 और 1000 के पुराने नोट पर केंद सरकार की पाबंदी पर हमला बोलते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, बीजेपी ने नोट बदलने की आड़ में घोटाला किया है।' पीएम मोदी पर नोटबंदी के खिलाफ निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, मोदी जी को नोट बैन के नाम पर आम आदमी को परेशान करने की जगह ताकतवर भ्रष्ट कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।'
पुराने नोटों के बैन होने के बाद कैश की समस्या से जूझ रहे दिल्ली के आजादपुर मंडी में व्यापारियों से मिलने पहुंचे केजरीवाल ने कहा, 'अगर दिल्ली में नोटबंदी की वजह से सब्जी और फल की सप्लाई में दिक्कत आई तो दिल्लीवालों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाएगी।'
Met traders n labour at Azadpur mandi. Cud adversely affect daily supply of fruits n veg to Del if liquidity prob not solved. M worried
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 12, 2016
मंडी में छोटे और मझोले दुकानदारों से बात करने के बाद केजरीवाल ने कहा, '500 और 1000 के नोट बैन में बीजेपी के नेताओं ने बड़ा घोटाला किया है और उन्हें नोट बैन होने की पहले से जानकारी मिल गई थी।'
Ban on 500/1000 notes biggest scam in recent times. It will increase corruption n black money.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 12, 2016
गौरतलब है कि पुराने 500 और 1000 के नोट बैन होने के बाद छोटे कारोबारियों को कैश की भारी दिक्कत हो रही है जिसका असर सीधे उनके बिजनेस पर पड़ रहा है।