मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के प्रदूषण के लिये पड़ोसी राज्य हैं जिम्मेदार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पडोसी राज्यों की लापरवाही को प्रदूषण के लिये जिम्मेदार ठहराया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पडोसी राज्यों की लापरवाही को प्रदूषण के लिये जिम्मेदार ठहराया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के प्रदूषण के लिये पड़ोसी राज्य हैं जिम्मेदार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पडोसी राज्यों की लापरवाही को प्रदूषण के लिये जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि पड़ोसी राज्यों में फसलों के अवशेष जलाने के कारण दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो गया है।

Advertisment

उन्होंने कहा, 'दिल्ली में प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में फसलों के अवशेष जलाने से उठने वाले धुआं है।'

मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेज के प्रॉजेक्ट सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी ऐंड वेदर फोरकास्टिंग ऐंड रिसर्च (SAFAR)के अनुसार दिल्ली में पीएम 2.5 दस गुना बढ़ गया है। 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि प्रदूषण का ये सबसे बड़ा कारण है। इसके कई और कारण भी हैं। उन्होंने कहा कि हमें दूसरे कारणों पर भी ध्यान देना चाहिये। दिल्ली के लिये एक क्षेत्रीय योजना की जरूरत है।

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को न रोक पाने के लिये एनजीटी ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की खिंचाई की थी। एनजीटी ने कहा कि सरकार को 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों पर सख्ती से रोक लगानी चाहिए। दिल्ली में प्रदूषण पिछले 17 सालों के सबसे खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। 

Source : News Nation Bureau

Pollution delhi
Advertisment