logo-image

केजरीवाल सरकार मुफ्त का क्रेडिट लेने में लगी, खुद मजदूरों का किराया देने की कह बिल बिहार सरकार को भेजा : बीजेपी

कोरोना काल में लागू लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान प्रवासी मजदूरों और उनसे किराया वसूली को लेकर सियासत जारी है.

Updated on: 09 May 2020, 11:26 AM

नई दिल्ली:

कोरोना काल में लागू लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान प्रवासी मजदूरों और उनसे किराया वसूली को लेकर सियासत जारी है. सत्ताधारी दल और विपक्षी दलों में मजदूरों की घर वापसी और उनकी मदद करने का श्रेय लेने की होड़ लगी है. राजधानी दिल्ली में भी कुछ यही नजारा देखने को मिला है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर मुफ्त का क्रेडिट लेने का आरोप लगाया है और कहा है कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने मजदूरों को वापस भेजने के किराए का बिल बिहार सरकार को भेजा है.

यह भी पढ़ें: अब ट्रेन चलाने को लेकर मोदी और ममता सरकार में ठनी, गृह मंत्री अमित शाह ने पत्र लिखा

दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से शुक्रवार को दूसरी श्रमिक स्पेशन ट्रेन बिहार के लिए भेजी गई थी. करीब 1200 मजदूरों को लेकर यह ट्रेन नई दिल्ली से शुक्रवार शाम को बिहार के मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुई. इसके बाद दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट किया, 'दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन दिल्ली से मुजफ्फरपुर रवाना हुई. इस रेलगाड़ी में 1200 यात्री हैं.' इसके बाद दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय ने भी ट्वीट किया और लिखा, 'श्रमिकों को लेकर दिल्ली से मुजफ्फरपुर (बिहार) के लिए ट्रेन रवाना हुई. ट्रेन में सवार सभी 1200 मजदूरों का किराया अरविंद केजरीवाल सरकार देगी.'

बीजेपी नेता पुनीत अग्रवाल ने ट्वीट कर केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाए हुए कहा, 'ऐसे झूठ बोलते हैं ये (AAP नेता) आंखों में आंखें डाल कर. बिहार सरकार को मजदूरों को वापस भेजने के किराए का बिल भेजकर ट्विटर पर लिख दिया किराया दिल्ली सरकार दे रही है. दूसरों के काम का मुफ्त क्रेडिट लेने की इनकी आदत पुरानी है. खर्चा किसी का, चर्चा किसी का.'

यह भी पढ़ें: बिहार के विधायकों की आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग

पुनीत अग्रवाल ने श्रम मंत्री गोपाल राय के इस ट्वीट के साथ दिल्ली सरकार का एक पत्र भी शेयर किया है. यहां एक तरफ गोपाल राय मजदूरों का किराया दिल्ली सरकार द्वारा दिए जाने की बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ दिल्ली सरकार ने इन 1200 मजदूरों का किराया चुकाने के लिए बिहार सरकार को पत्र लिखा है. बहरहाल, सच्चाई जो भी लेकिन कोरोना संकट में भी प्रवासी मजदूरों पर बिहार से लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक खूब सियासत हो रही है.

यह वीडियो देखें: