/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/17/18-fasfasdfasd.jpg)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
सात दिनों से उप-राज्यपाल अनिल बैजल के दफ्तर में धरने पर बैठे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने नीति आयोग की बैठक में उपराज्यपाल की मौजूदगी को लेकर सवाल उठाए जिस पर आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने इस पर जवाब देते हुए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।
केजरीवाल ने ट्वीट कर पूछा, 'संविधान के किस नियम में उप-राज्यपाल को मुख्यमंत्री की जगह लेने की शक्ति दी है? मैंने उन्हें अपनी जगह मीटिंग में जाने की इजाजत नहीं दी थी।'
Under which provision of the Constitution does LG have powers to replace the Chief Minister? I have not authorised him to go in my place. https://t.co/ccA94tpKNo
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) 17 June 2018
हालांकि केजरीवाल के इस आरोप पर नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने भी तुरंत ट्वीट कर उन्हें जवाब दिया और उप-राज्यपाल की मौजूदगी की खबर को गलत बताया।
अमिताभ कांत ने ट्वीट कर कहा, 'यह पूरी तरह से गलत है। एलजी अनिल बैजल नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए हैं।' कांत ने अपनी इस बात की पुष्टि के लिए मीटिंग में शामिल होने वाले लोगों की लिस्ट भी जारी कर दी जिसमें अनिल बैजल का नाम नहीं है।
This is totally incorrect. Lt. Governor of Delhi is not present at the Fourth Meeting of the Govening Council of NITI Aayog. https://t.co/1U95F4wz59
— Amitabh Kant (@amitabhk87) 17 June 2018
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके कई मंत्री अपनी मांग को लेकर पिछले 7 दिनों से उप-राज्यपाल अनिल बैजल के दफ्तर में धरने पर बैठे हुए हैं। उप-राज्यपाल ने अभी तक उन्हें मिलने का टाइम नहीं दिया है।
और पढ़ें: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल नक्सली है: सुब्रमण्यम स्वामी
नीति आयोग की बैठक में शामिल होने आए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी और केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने केजरीवाल के धरने को अपना समर्थन दिया है।
और पढ़ें: आतंकियों के खिलाफ फिर शुरू होगा 'ऑपरेशन ऑलआउट', खत्म किया गया सीजफायर
Source : News Nation Bureau