चिकनगुनिया मच्छरों को नहीं पता कौन किस पार्टी का है: केजरीवाल

चिकनगुनिया पर केजरीवाल ने की सभी नेताओं से अपील, मिलकर लड़ना जरूरी है

चिकनगुनिया पर केजरीवाल ने की सभी नेताओं से अपील, मिलकर लड़ना जरूरी है

author-image
Arib Mehar
एडिट
New Update
चिकनगुनिया मच्छरों को नहीं पता कौन किस पार्टी का है: केजरीवाल

स्रोत: गेटी इमेजेज

दिल्ली में चिकनगुनिया एक महामारी बनती जा रही हैं। इसी के मद्देनजर दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब अपील की है कि सभी राजनीतिक दलों को अपनी अपनी राजनीति एक तरफ रखकर चिकनगुनिया से लड़ने के लिए एक जुट होना चाहिए।

Advertisment

इस मसले को बेहद गंभीरता से लेते हुए केजरीवाल ने ये भी कहा कि मच्छरों को नहीं पता कि कौन किस पार्टी का सदस्य है। उन्होंने दिल्ली के लोगों से भी चिकनगुनिया से बचने के लिए जरूरी कदम उठाने जरूरी है। 

चिकनगुनिया अब तक दिल्ली में 33 जिंदगियां ले चुका है और लगभग 2800 लोग प्रभावित हैं। दरअसल केजरीवाल ने ऑपरेशन के बाद पहली बार अपनी बात एक वीडियो मैसेज के जरिए रखी है। केजरीवाल ने इस छोटे से वीडियो मैसेज के जरिए कहा है कि अब इन मच्छरों के खिलाफ युद्ध छेड़ने की जरूरत है।

वहीं केजरीवाल सरकार ने ये भी आरोप भी लगाया कि दिल्ली के लेफ्टीनेंट गवर्नर ने चिकनगुनिया को हल्के में लिया है। दूसरी तरफ रविवार को नजीब जंग दिल्ली के कुछ अस्पतालों का दौरा करते नजर आए। चिकनगुनिया को लेकर सरकार ने आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

arvind kejriwal
      
Advertisment