दिल्ली में चिकनगुनिया एक महामारी बनती जा रही हैं। इसी के मद्देनजर दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब अपील की है कि सभी राजनीतिक दलों को अपनी अपनी राजनीति एक तरफ रखकर चिकनगुनिया से लड़ने के लिए एक जुट होना चाहिए।
इस मसले को बेहद गंभीरता से लेते हुए केजरीवाल ने ये भी कहा कि मच्छरों को नहीं पता कि कौन किस पार्टी का सदस्य है। उन्होंने दिल्ली के लोगों से भी चिकनगुनिया से बचने के लिए जरूरी कदम उठाने जरूरी है।
चिकनगुनिया अब तक दिल्ली में 33 जिंदगियां ले चुका है और लगभग 2800 लोग प्रभावित हैं। दरअसल केजरीवाल ने ऑपरेशन के बाद पहली बार अपनी बात एक वीडियो मैसेज के जरिए रखी है। केजरीवाल ने इस छोटे से वीडियो मैसेज के जरिए कहा है कि अब इन मच्छरों के खिलाफ युद्ध छेड़ने की जरूरत है।
वहीं केजरीवाल सरकार ने ये भी आरोप भी लगाया कि दिल्ली के लेफ्टीनेंट गवर्नर ने चिकनगुनिया को हल्के में लिया है। दूसरी तरफ रविवार को नजीब जंग दिल्ली के कुछ अस्पतालों का दौरा करते नजर आए। चिकनगुनिया को लेकर सरकार ने आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।