पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच सोशल मीडिया ट्विटर पर ठन गई है। अरविंद केजरीवाल के उस ट्विट पर अमरिंदर सिंह भड़क गए जिसमें केजरीवाल ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए लिखा था कि, 'ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस के चुनाव प्रचार में मजीठिया के ड्रग्स कारोबार से कमाया हुआ पैसा खर्च किया जाएगा।' कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने तुरंत उसका जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'केजरीवाल लोगों के बीच ऐसा भ्रम फैला रहे हैं जो वास्तव में कभी संभव ही नहीं है।' इस ट्विटर वार के शुरू होने के बाद दोनों नेता ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे।
अमरिंदर सिंह के जवाब के बाद केजरीवाल ने फिर ट्विट किया, 'सर लोग बातें कर रहे हैं कि आप चुनाव प्रचार में मजीठिया के ड्रग्स से कमाए पैसों का इस्तेमाल करेंगे क्या ये सही है? आपने तीन साल पहले उन्हें सीबीआई जांच से बचाया था?' इसपर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केजरीवाल को आड़ें हाथों लेते हुए लिखा, 'जब आप की उम्मीदें 100 से घटकर 30 पर आ जाती हैं तो आप लोगों को दिगभ्रमित करने लगते हैं और ऐसी बातें कर रहे हैं जो कभी अस्तिव में आ ही नहीं सकता।'
Sir, ppl talking in Punjab that u using Majithia's drug money in ur campaign. Is it true? U had saved him from CBI enquiry 3 yrs back https://t.co/RysiDptHT4
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 24, 2016
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में सत्ता चला रही अकाली दल और कांग्रेस में चुनाव में मिलीभगत करने का आरोप लगाया है और अमरिंदर सिंह को दोनों पार्टियों का संयुक्त प्रत्याशी करार दिया है। इस पर अमरिंदर सिंह ने केजरीवाल को जवाब देते हुए लिखा की, 'आपको पहले अपने घर पर ध्यान देने चाहिए जिसके जवाब में पलटवार करते हुए केजरीवाल ने ट्विट किया, 'सर कुछ दिन पहले बादल परिवार ने आपके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला बंद करवा दिया आखिर क्यों? पंजाब की जनता जानना चाहती है आखिर आप दोनों में क्या डील हुई है।
इसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अपना मुंह बंद रखते हुए खुली बहस की चुनौती दी है जिसको केजरीवाल ने स्वीकार कर लिया है
I accept ur challenge sir. I suggest 4 names- H S Phoolka, Jarnail Singh, Bhagwant or Gurpreet. Speaker, date, time, place of ur choice https://t.co/lYrOMgEET3
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 24, 2016
केजरीवाल ने ये सवाल अमृतसर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट भूमि घोटाले में अमरिंदर की कथित भूमिका में पंजाब सतर्कता ब्यूरो द्वारा क्लिन चिट दिए जाने का हवाला देते हुए किया। गौरतलब है कि व्रिक्रम सिंह मजीठिया पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के साले हैं और पंजाब सरकार में राजस्व मंत्री हैं। मजीठिया पर ड्रग्स कारोबार में शामिल होने के आरोप लगते रहे हैं।
HIGHLIGHTS
- ट्विटर पर भिड़े अरविंद केजरीवाल और कैप्टन अमरिंदर सिंह
- कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केजरीवाल को दी खुली बहस की चुनौती