Advertisment

यूपी, बिहार और महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव - भाजपा ने 7 मंत्रिर्यों सहित 16 उम्मीदवारों के नाम का किया एलान

यूपी, बिहार और महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव - भाजपा ने 7 मंत्रिर्यों सहित 16 उम्मीदवारों के नाम का किया एलान

author-image
IANS
New Update
kehav praad

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

भाजपा ने उत्तर प्रदेश , बिहार और महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। पार्टी ने उत्तर प्रदेश से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित 9 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, जिसमें योगी सरकार के 7 मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने बुधवार को विधान परिषद के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए बताया कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव के लिए केशव प्रसाद मौर्य, चौधरी भूपेंद्र सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु, जेपीएस राठौर, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी, बनवारीलाल दोहरे और मुकेश शर्मा को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है।

महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव के लिए भाजपा ने प्रवीण यशवंत दारेकर, प्रो राम शंकर शिंदे, श्रीकांत भारतीय, उमा गिरीश खापरे और प्रसाद मिनेश लाड़ को चुनावी मैदान में उतारा है।

वहीं बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा ने हरि साहनी और अनिल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment