logo-image

केदारनाथ यात्रा: गौरीकुंड हादसे में लापता 20 लोगों में मिला एक शव

गौरीकुंड भूस्खलन घटना के बाद से बचाव अभियान अभी भी जारी है. इस बचाव अभियान के सातवें दिन बड़ी सफलता हासिल हुई है. खोजबीन के बाद एक शव बरामद किया गया है. इसकी शिनाख्त भी कर ली गई है.

Updated on: 10 Aug 2023, 02:59 PM

नई दिल्ली:

गौरीकुंड भूस्खलन घटना के बाद से बचाव अभियान अभी भी जारी है. इस बचाव अभियान के सातवें दिन बड़ी सफलता हासिल हुई है. खोजबीन के बाद एक शव बरामद किया गया है. इसकी शिनाख्त भी कर ली गई है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के अनुसार बीते दिनों गौरीकुंड डाटपुलिया के पास भयानक भू-स्खलन की वजह से लापता 20 लोगों का आज सातवें दिन भी लगातार घटना स्थल पर एक सर्च अभियान चलाया गया था. इस बचाव अभियान के दौरान आज 20 लोगों में एक लापता का पता चल गया है. यहां पर एक शव बरामद किया गया है. इसकी शिनाख्त वीर बहादुर के नाम से हुई है.  शव बरामद किया गया है.

जिसका नाम वीर बहादुर है. मरने वाले की पहचान उसकी जेब से मिली है. यह पहचान उसके आधार कार्ड से हो सकी है. पुलिस का जांच दल इस मामले की खोजबीन कर रहा है. बचाव दल में डीडीआरएफ,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस, प्रशासन की टीम शामिल हैं. पुलिस थाना चौकियों एवं फायर सर्विस अपने इलाकों में सर्च अभियान चला रही है. 

कब हुआ था हादसा 

गौरतलब है कि रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर गौरीकुंड डाटपुल के नजदीक  तीन जुलाई को यह हादसा हुआ. तब रात के करीब 11.30 बज रहे थे. इस दौरान बारिश के बीच भारी भूस्खलन में तीन दुकानें बह थीं. इस हादसे में 23 लोग लापता बताए गए हैं. इसमें से अब तक 4 शव बरामद किए जा चुके हैं. अन्य 19 लोगों की तलाश बाकी है. इनकी खोजबीन में टीमें जुटी हुई हैं.