तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी श्रवण दसोजू ने राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के ख़िलाफ़ कई राजनीतिक दलों को चिट्ठी लिखकर आगाह किया है कि केसीआर फेडरल फ्रंट के नाम पर फर्ज़ीवाड़ा कर रहा है।
दसोजू ने टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक समेत कई नेताओं को पत्र लिखते हुए कहा है कि केसीआर जिस फेडरल फ्रंट के गठन की बात कर रहे हैं वह फर्जी है और पूरी एक गंभीर राजनीतिक साजिश हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह एक साज़िश है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के इशारे पर रची जा रही है, लिहाजा इस साजिश के पर्दाफाश की जरूरत है और इस फ्रंट से हर राजनीतिक दल को दूर रहना चाहिए।
Telangana Pradesh Congress Committee General Secy Sravan Dasoju writes to various leaders incl. Mamata Banerjee, MK Stalin, Naveen Patnaik & others, says, 'KCR’s federal front is a farce & serious political conspiracy being hatched at behest of PM Modi & Amit Shah.' (File Pic) pic.twitter.com/fzoVJ0XBzW
— ANI (@ANI) May 5, 2018
बता दें कि केसीआर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के खिलाफ एक संघीय मोर्चा बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इसी कोशिश में केसीआर ने डीएमके (द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन, ममता बनर्जी, नवीन पटनायक समेत कई नेताओं से मुलाक़ात की थी।
और पढ़ें- स्टालिन से मिले यशवंत और शत्रुघ्न सिन्हा, बीजेपी के ख़िलाफ़ घेराबंदी पर हुई चर्चा
Source : News Nation Bureau