PM को रिसीव करने नहीं पहुंचे KCR,स्मृति ईरानी ने बताया प्रोटोकॉल का उल्लंघन

हैदराबाद में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की शुरुआत हो गई है. इस कार्यकारिणी में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे. लेकिन उन्हें रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव नहीं पहुंचे.

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
Smirti Irani

PM को रिसीव करने नहीं पहुंचे KCR, ईरानी ने बताया प्रोटोकॉल का उल्लंघन( Photo Credit : ANI)

हैदराबाद में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की शुरुआत हो गई है. इस कार्यकारिणी में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे. लेकिन उन्हें रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव नहीं पहुंचे. इसको लेकर टीआरएस और भाजपा के बीच सियासत तेज हो गई है. भाजपा ने से प्रोटोकॉल का उल्लंघन करार दिया है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जब एयरपोर्ट पहुंचे तो परंपरा के मुताबिक मुख्यमंत्री केसीआर उन्हें रिसीव करने नहीं गए. उन्होंने कहा कि यह संस्कारों को उल्लंघन है. ईरानी ने कहा कि केसीआर ने प्रोटोकॉल तोड़ा है. इस घटना पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि जब से पीएम ने प्रधान सेवक के रूप में कार्यभार संभाला है,  हर नेता ने हमेशा उनका अपमान किया है.

Advertisment

शाहनवाज हुसैन ने भी टीआरएस पर किया पलटवार
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने केसीआर की पार्टी टीआरएस के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में दो परिवार हैं. एक केसीआर का और एक ओवैसी का. अब दोनों परिवारों की राजनीति खत्म होगी और अब तेलंगाना में भी कमल खिलेगा. दरअसल, केसीआर की पार्टी की र से एक बयान कहा गया था कि हैदराबाद में भाजपा के जो नेता हैं, बिरयानी खाएं और जाएं. इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह तो दो परिवार के लोग यहां बिरयानी, हलीम और कोरमा खा-खा कर राजनीति कर रहे हैं. आप परिवार की राजनीति खत्म हो गई है. 

HIGHLIGHTS

  • भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भाग लेने हैदराबाद पहुंचे पीएम
  • प्रधानमंत्री मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट पर नहीं पहुंचे तेलंगाना के सीएम
  • भाजपा ने KCR की हरकत पर साधा निशाना, बताया संस्कारों को उल्लंघन 

Source : Vikas Chandra

smriti irani in hyderabad smriti irani hyderabad live Telan smriti irani hyderabad smriti irani speech prashant kishor strategies for kcr CM KCR Union Minister Smriti Irani Telangana CM KCR kcr governmen smriti irani visit hyderabad hyderabad smriti irani
      
Advertisment