SEE PICS: KBC-9 के सेट पर इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, तो वहीं हॉट सीट पर बैठीं पीवी सिंधु

'कौन बनेगा करोड़पति 9' के स्पेशल एपिसोड 'नई चाह नई राह' में ओलम्पिक पदक विजेता और भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु नजर आई। हॉट सीट पर उनका साथ उनकी बहन डॉ दिव्या ने दिया । इसके साथ ही उनके माता-पिता भी इस शो में शामिल हुए।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
SEE PICS: KBC-9 के सेट पर इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, तो वहीं हॉट सीट पर बैठीं पीवी सिंधु

मिताभ बच्चन

कौन बनेगा करोड़पति हमेशा से दर्शकों का सबसे पसंदीदा रियल्टी शो रहा है। केबीसी-9 ने आते ही अपना जलवा बिखेरना शुरू करते हुए धमाल मचा दिया है। टीआरपी के रेस में यह शो सबसे आगे चल रहा है। केबीसी हमेशा ही खबर की सुर्ख़ियों में बना रहता कभी अपने सवालों की वजह से तो कभी अपने दर्शकों की वजह से लेकिन इस बार यह शो महानायक अमिताभ बच्चन की वजह से आया हुआ है।

Advertisment

Source : News Nation Bureau

KBC 9 Amitabh Bachchan Kaun Banega Crorepati 9 PV Sindhu
      
Advertisment