द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के सेहत को लेकर अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा है कि उनको अभी कुछ दिन और अस्पताल में रखा जाएगा।
अस्पातल का कहना है कि उम्र की वजह से उनकी सेहत में आ रही गिरावट को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। अस्पताल प्रशासन की ओवर से कहा गया है कि उनके शरीर में खून बनने की प्रकिया और लीवर के काम करने के तरीके में बदलाव आया है।
बता दें कि बीते रविवार को तबीयत खराब होने की वजह से करुणानिधि को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि मंगलवार को करुणानिधि के सेहत के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कावेरी अस्पताल में जानकारी ली। इस दौरान राहुल गांधी डीएमके नेता एमके स्टालिन और कनिमोझी से भी मिले।
और पढ़ें: बीजेपी नेता ने कहा, सत्ता में आने पर बंगाल में भी जारी करेंगे एनआरसी
Source : News Nation Bureau