विदाई समारोह में अति उत्साहित होकर कटिहार के एसपी ने की हवाई फायरिंग, रोकी गई सीबीआई में प्रतिनियुक्ति

तबादले और प्रमोशन से बेहद उत्साहित कटिहार के एसपी सिद्धार्थ मोहन को सार्वजनिक कार्यक्रम में हवाई फायरिंग करना बेहद महंगा पड़ गया है।

तबादले और प्रमोशन से बेहद उत्साहित कटिहार के एसपी सिद्धार्थ मोहन को सार्वजनिक कार्यक्रम में हवाई फायरिंग करना बेहद महंगा पड़ गया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
विदाई समारोह में अति उत्साहित होकर कटिहार के एसपी ने की हवाई फायरिंग, रोकी गई सीबीआई में प्रतिनियुक्ति

कटिहार के एसपी सिद्धार्थ मोहन (फाइल फोटो)

तबादले और प्रमोशन से बेहद उत्साहित कटिहार के एसपी सिद्धार्थ मोहन को सार्वजनिक कार्यक्रम में हवाई फायरिंग करना बेहद महंगा पड़ गया है। बिहार सरकार ने न सिर्फ उनके केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को रोक  दिया है बल्कि पुलिस मुख्यालय ने भी सिद्धार्थ मोहन के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

गौरतलब है कि बीते दिनों बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर राज्य में आईएएस और आईपीएस अफसरों का तबादला किया था जिसमें सिद्धार्थ मोहन भी शामिल थे। उन्हें प्रमोशन देकर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली भेजा जा रहा था जहां उन्हें सीबीआई में बतौर एसपी ज्वाइन करना था।

कटिहार के एसपी और डीएम के तबादले पर जिला प्रशासन की तरफ से गोल्फ कोर्स मैदान में इन दोनों अधिकारियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में जैसे ही डीएम मिथिलेश मिश्रा फिल्म शोले का गीत 'यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' गाने लगे वैसे ही अति उत्साह में आकर एसपी सिद्धार्थ मोहन ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने करीब 10 राउंड गोली फायर की।

देखिए जब ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग करने लगे एसपी सिद्धार्थ मोहन

एसपी के फायरिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया जिसके बाद बिहार सरकार ने कार्रवाई करते हुए उनकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को रोक दिया।

बिहार पुलिस मुख्यालय ने भी इसे अनुशासनहीनता मानते हुए एसपी सिद्धार्थ मोहन के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

और पढ़ें- हिमाचल: कसौली में महिला अधिकारी की हत्या पर SC ने राज्य सरकार को लगाई फटकार, कहा- सौंपे रिपोर्ट

पुलिस मुख्यालय के एडीजी एस के सिंघल ने कहा, 'यह स्वीकार्य नहीं है। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा उनकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को भी जांच होने तक रोक दिया गया है। उन्होंने कहा अगर जरूरत हुई तो उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज किया जा सकता है।'

Source : News Nation Bureau

bihar police SP Katihar sp firing Siddharth Mohan fire shots
      
Advertisment