/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/14/42-kerala.jpg)
कठुआ गैंगरेप मामले पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण केरल में एक शख्स को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद कोटक बैंक ने उस शख्स को नौकरी से निकाल दिया।
दरअसल, निजी क्षेत्र की एक बैंक कोटक महिंद्रा के सहायक मैनेजर विष्णु नंदुकुमार को नौकरी से निकाल दिया गया है।
बैंक के प्रवक्ता रोहित राव ने कहा, ‘इस तरह की त्रासदी की घटना पर इस तरह की टिप्प्णी करना चाहे वो बैंक का कर्मचारी ही क्यों न हो, ये बेहद दुखद है।’
उन्होंने कठुआ की घटना की निंदा करते हुए कहा , ‘हमने खराब प्रदर्शन को लेकर नंदुकुमार को 11 अप्रैल को नौकरी से निकाल दिया है।’ बैंक ने कहा कि हम ऐसी घटना की कड़ी निंदा करते हैं।'
नंदुकुमार ने कठुआ में आठ साल की एक लड़की के साथ हुए गैंगरेप और उसके बाद की गई हत्या को सही ठहराते हुए कहा था कि वह बड़ी होकर आतंकवादी बन सकती थी।
मलयालम में उसने लिखा था, ‘उसे अभी इसी उम्र में मार देना अच्छा था, नहीं तो कल को वह भारत के खिलाफ मानव बम बन सकती थी।'
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते ही इसे शेयर किया जाने लगा और बैंक के फेसबुक पर उसको हटाने के लिये मांग बढ़ने लगी।
इसके साथ ही ट्विटर पर भी उसको बर्खास्त करने की मांग बढ़ने लगी।
एक ट्विटर यूज़र ने बैंक को लिखा कि वो बैंक की सेवा का सम्मान करते हैं लेकिन आप सम्मान पाने के लिये ऐसे लोग रखिये जो दूसरे का सम्मान करे.... ऐसे कर्मचारी को हटा दीजिये।
WE DON'T HATE YOUR SERVICE, WE RESPECT YOUR SERVICE AND TO GET RESPECT HEREAFTER YOU NEED TO KEEP SOMEONE WHO RESPECTS OTHERS...WE HATE Vishnu nandakumar who don't deserve the job in your Bank.There are somany outside with a goodhearted... Give them the job and get respect..
— Dazz (@Dazzkannur) April 13, 2018
One of your employee Mr. Vishnu Nandakumar (an Asst. Manager) is spitting pure communal hatred while the nation is Mourning and protesting for #AsifaBano
Better to take action than inviting public protests to your bank.@KotakBankLtd@KotakCarespic.twitter.com/Iizs8qJpKr
— Avinash Balakrishnan (@avithe007) April 13, 2018
और पढ़ें: कठुआ गैंगरेप: PDP की अहम बैठक आज, BJP के साथ रिश्तों पर होगी चर्चा
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us