PM Modi: पीएम मोदी ने राज्यसभा के लिए मनोनीत सभी शख्सियतों को दी बधाई, जानें क्या बोले प्रधानमंत्री
दिल-दिमाग की सेहत में मददगार चिया सीड, डायबिटीज को भी करे कंट्रोल
राजस्थान: सीकर में छात्र ने आत्महत्या की, निजी हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी
त्रिकोणीय सीरीज : अचानक न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से जुड़े चार खिलाड़ी, जानिए क्या है वजह
नीतीश कुमार की रोजगार घोषणा पर राजद का तंज, मृत्युंजय तिवारी बोले 'नकलची सरकार'
आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने मिचेल स्टार्क को 100 टेस्ट खेलने पर बधाई दी
भारत और आइसलैंड इनोवेशन और सकारात्मक ऊर्जा की समान भावना साझा करते हैं : हरदीप पुरी
तमिलनाडु मालगाड़ी दुर्घटना: तिरुवल्लूर में घटनास्थल से 100 मीटर दूर पटरी में मिली दरार, जांच तेज
Chhangur Baba: भारत को मुस्लिम मुल्क बनाने का सपना देख रहा था छांगुर बाबा, दोस्त ने किया खुलासा

कठुआ मामले में सजा का ऐलान, 3 दोषियों को उम्रकैद, 3 को 5-5 साल की कैद की सजा

कठुआ गैंगरेप और हत्या मामले में पठानकोट ने अपना फैसला सुना दिया. सांची राम समेत तीन लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. वहीं 3 दोषियों को 5-5 साल की सजा हुई है.

कठुआ गैंगरेप और हत्या मामले में पठानकोट ने अपना फैसला सुना दिया. सांची राम समेत तीन लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. वहीं 3 दोषियों को 5-5 साल की सजा हुई है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
कठुआ मामले में सजा का ऐलान, 3 दोषियों को उम्रकैद, 3 को 5-5 साल की कैद की सजा

कठुआ के गुनहगारों को मिली सजा

कठुआ गैंगरेप और हत्या मामले में पठानकोट की अदालत ने अपना फैसला सुना दिया. सांची राम समेत तीन दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. वहीं 3 दोषियों को पांच-पांच साल की सजा हुई है. 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या मामले में विशेष अदालत ने छह लोगों को दोषी करार दिया था. वहीं, मुख्य आरोपी सांजीराम के बेटे (सातवें आरोपी) विशाल को बरी कर दिया गया. मामले की सुनवाई बंद कमरे में हुई थी जो 3 जून को पूरी हुई थी.

Advertisment

15 पन्नों के आरोपपत्र के अनुसार, 10 जनवरी 2018 को बच्‍ची को अगवा कर कठुआ जिले के एक गांव के मंदिर में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया. चार दिन तक बेहोश रखने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस मामले की रोजाना सुनवाई राज्‍य से बाहर पंजाब के पठानकोट में हुई. पठानकोट में पिछले साल जून के पहले सप्ताह में सुनवाई शुरू हुई थी. पठानकोट जम्मू से करीब 100 किलोमीटर और कठुआ से 30 किलोमीटर दूर है. कठुआ में वकीलों ने अपराध शाखा के अधिकारियों को इस सनसनीखेज मामले में आरोपपत्र दाखिल करने से रोका था. उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस केस के ट्रांसफर का आदेश दिया था.

इन आरोपियों को मिली सजा-

  1. सांजी राम-उम्रकैद
  2. दीपक खजूरिया- उम्रकैद 
  3. परवेश- उम्र कैद
  4. तिलक राज-पांच साल की सजा
  5. आनंद दत्ता-पांच साल की सजा
  6. सुरेंद्र कुमार-पांच साल की सजा
life imprisonment Jammu and Kashmir Kathua Rape-murder Case kathua gangrape kathua verdict kathua rape case verdict Kathua case Pathankot Court
      
Advertisment