/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/13/100-Ambika.jpg)
कांग्रेस नेत्री अंबिका सोनी (फोटो ANI)
कठुआ में एक 8 साल की बच्ची के साथ हुए किडनेप, रेप और हत्या के मामले मं कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री अंबिका सोनी ने कहा है कि यह समाज के लिए शर्म की बात है। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर भी निशाना साधा है।
अंबिका सोनी ने कहा, 'हम इतनी ज्यादा विकृत मानसिकता के कैसे हो सकते हैं जो कि इस तरह के अमानवीय कृत्य करें।'
उन्होंने सरकार और कानून व्यवस्था को सुस्त बताते हुए कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार करने में बहुत देर हुई है। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अभी तक वह इलाके में कानून व्यवस्था को सुचारू रूप लागू नहीं कर पाए हैं।
What happened in #Kathua is a shame on our society. We cannot have been so depraved&gone to become so inhuman to do such a thing. It's taking so long to nab the culprits when everybody knows who they are&still you are not able to ply the processes of the law:Ambika Soni, Congress pic.twitter.com/L41O9O6cpz
— ANI (@ANI) April 13, 2018
और पढ़ें : MLA के बचाव में उतरे BJP नेता, कहा- 3 बच्चों की मां से कोई रेप नहीं करता
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ इलाके में जनवरी के महीने में एक 8 साल की बच्ची को मंदिर में बंधक बनाकर रखा गया था। इस दौरान आरोपियों ने बच्ची का कई बार रेप किया और आखिर में पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी थी।
इस मामले में हाल ही में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर चार्जशीट दायर की है। चार्जशीट में इस पूरी वारदात की जो डिटेल सामने आई है उससे पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है।
और पढ़ें : मुख्य गृह सचिव ने दी सफाई, कहा- विधायक को कोई बचा नहीं रहा
Source : News Nation Bureau