/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/28/84-KASHMIRIWOMAN.png)
अनंतनाग की महिलाओं से बातचीत के दौरान पीएम मोदी (वीडियो ग्रैब)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्ज्वला योजना से लाभ पाने वाली देश के अलग-अलग शहरों की कई महिलाओं से सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग की महिलाओं से बातचीत में महिलाओं ने प्रधानमंत्री को दोबारा सत्ता में आने की दुआएं दी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री में सबसे पहले उन महिलाओं से उज्जला योजना के बारे में पूछा।
अनंतनाग की महिला ने कहा, 'आपको तो पता ही है रमजान के महीने में हमें बहुत सारी चीजें बनानी पड़ती हैं तो उसमें हमें बहुत ज्यादा सहूलियत मिली है।'
प्रधानमंत्री ने जब महिलाओं से पूछा कि एकदम सरल हो गया सबके लिए, तो महिलाओं ने जवाब दिया, 'शुक्रिया सर, आपकी सरकार से हम बहुत खुश हैं।'
इस पर पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे बहुत अच्छा लगा। आप हमें आशीर्वाद दीजिए। हम सब मिलकर गरीब का भला करें।'
इसके बाद एक महिला ने कहा, 'रमजान का महीना चल रहा है। सुबह हम नमाज पढ़ते हैं, कुरान पढ़ते हैं। हम दुआ करेंगे कि हर साल आपकी ही सरकार आए। हम बहुत खुश हैं आपसे।'
महिलाओं के इस दुआ पर प्रधानमंत्री ने उनका धन्यवाद किया और इस बातचीत का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है।
I thank these Ujjwala beneficiaries from Anantnag in Jammu and Kashmir. Their blessings, that too during the Holy Month of Ramzan are special. pic.twitter.com/BiaC3R83QT
— Narendra Modi (@narendramodi) May 28, 2018
इससे पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले चार सालों में 10 करोड़ एलपीजी कनेक्शन बांटे गए हैं। इसमें चार करोड़ कनेक्शन महिलाओं को मुफ्त में दिए गए।
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आजादी के बाद के छह दशकों में मात्र 13 करोड़ कनेक्शन ही बांटे गए थे।
प्रधानमंत्री ने कहा, 'उज्ज्वला योजना ने गरीब, हाशिए पर रहने को मजबूर, दलित और आदिवासी समुदाय को मजबूती प्रदान की है। सामाजिक सशक्तिकरण में इस पहल की महत्वपूर्ण भूमिका है।'
बता दें कि मई 2016 में केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई उज्ज्वला योजना का उद्देश्य अगले तीन सालों में पांच करोड़ लोगों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देना है।
और पढ़ें: पीएम मोदी ने डोसा खाने के लिए तमिलनाडु महिला के घर खुद को आमंत्रित किया
Source : News Nation Bureau