राजस्थान में कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट, 6 घायल

पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक इस घटना के संबंध में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
राजस्थान में कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट, 6 घायल

राजस्थान के मेवाड़ विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों के साथ चित्तौड़गढ़ जिले में कुछ स्थानीय लोगों ने मारपीट की, जिसमें छह कश्मीरी छात्र घायल हो गए। इस बात की जानकारी एक कश्मीरी छात्र ने गुरुवार को दी।

Advertisment

अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर छात्र ने बताया, 'बुधवार की शाम करीब छह बजे गंगरार कस्बे के नजदीक कम से कम नौ कश्मीरी विद्यार्थियों की लाठी और बैट से पिटाई की गई। स्थानीय लोगों को जब पता चला कि हम कश्मीरी हैं तो उन्होंने हमें निशाना बनाया।'

विश्वविद्यालय प्रशासन का हालांकि कहना है कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय परिसर के नजदीकी बाजार की ओर जाते समय स्थानीय लोगों से उलझ गए थे। इस घटना में छह छात्र घायल हो गए हैं।

इसे भी पढ़ेंः नवाज शरीफ की मुश्किलें बढ़ी, SC ने दिया JIT के सामने पेश होने का आदेश

कश्मीरी छात्रों ने बताया कि बुधवार को विश्वविद्यालय में करीब 250 कश्मीरी छात्रोंने ने विरोध प्रदर्शन किया और कइयों ने विरोधस्वरूप रात का खाना भी नहीं खाया। हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने किसी तरह के विरोध प्रदर्शन से इनकार किया है।

मेवाड़ विश्ववविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा, 'इन विद्यार्थियों ने रात का खाना भी खाया और कहीं कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ। विश्वविद्यालय में पठन-पाठन का कार्य पहले की तरह ही चल रहा है।'

इसे भी पढ़ेंः NGT ने श्री श्री रविशंकर को लगाई फटकार, कहा- आपको अपनी जिम्मेदारी का अहसास नहीं

पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अभी तक इस घटना के संबंध में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

HIGHLIGHTS

  • राजस्थान में कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट
  • चित्तौड़गढ़ जिले में हुई मारपीट, छह छात्र घायल

Source : IANS

Kashmiri student Stone Pelters kashmir Chittorgarh Mewar University Rajasthan University
      
Advertisment