/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/08/19-wani.jpg)
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) से पीएचडी कर रहे एक छात्र मुनान बशीर वानी के आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में कथित तौर पर शामिल होने की खबर है। सोशल साइट पर एके-47 राइफल के साथ वानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
वानी की फोटो वायरल होने के बाद एएमयू प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उसे यूनिवर्सिटी से निलंबित कर दिया है।
एएमयू में एप्लाइड जियोलॉजी से बशीर वानी पीएचडी कर रहा था और कुछ दिनों पहले ही यूनिवर्सिटी से अचानक गायब हो गया था। इस खबर के बाद पुलिस ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रावास में छापेमारी भी की है।
सूत्रों का कहना है कि मुनान बशीर वानी दक्षिण कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले के लोलाब का रहने वाला है। उसे तीन दिन पहले ही अपने घर वापस आना था। लेकिन वो घर नहीं पहुंचा है।
वानी ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एम.फिल किया है। यूनिवर्सिटी से गायब होने के दो दिन बाद एके-47 लिये हुए उसकी फोटो फेसबुक पर अपलोड की गईं और उसमें बताया गया कि वो हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है।
और पढ़ें: बेंगलुरू के कैलाश बार में लगी भीषण आग, पांच की मौत
Source : News Nation Bureau