AMU का पीएचडी छात्र हिजबुल में हुआ शामिल, हॉस्टल में पुलिस का छापा

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहे एक छात्र मुनान बशीर वानी के आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल होने की खबर है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
AMU का पीएचडी छात्र हिजबुल में हुआ शामिल, हॉस्टल में पुलिस का छापा

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) से पीएचडी कर रहे एक छात्र मुनान बशीर वानी के आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में कथित तौर पर शामिल होने की खबर है। सोशल साइट पर  एके-47 राइफल के साथ वानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Advertisment

वानी की फोटो वायरल होने के बाद एएमयू प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उसे यूनिवर्सिटी से निलंबित कर दिया है।   

एएमयू में एप्लाइड जियोलॉजी से बशीर वानी पीएचडी कर रहा था और कुछ दिनों पहले ही यूनिवर्सिटी से अचानक गायब हो गया था। इस खबर के बाद पुलिस ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रावास में छापेमारी भी की है।

सूत्रों का कहना है कि मुनान बशीर वानी दक्षिण कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले के लोलाब का रहने वाला है। उसे तीन दिन पहले ही अपने घर वापस आना था। लेकिन वो घर नहीं पहुंचा है।

वानी ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से एम.फिल किया है। यूनिवर्सिटी से गायब होने के दो दिन बाद एके-47 लिये हुए उसकी फोटो फेसबुक पर अपलोड की गईं और उसमें बताया गया कि वो हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है।

और पढ़ें: बेंगलुरू के कैलाश बार में लगी भीषण आग, पांच की मौत

Source : News Nation Bureau

Kashmiri student Aligarh Muslim University AMU student joins terror group hizbul Mujahidin
      
Advertisment