New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/21/88-kashmiripandit.png)
आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर जाकिर राशिद भट्ट उर्फ मूसा के कश्मीरी पंडितों से घाटी में लौटने की अपील को इस समुदाय ने खारिज कर दिया है। कश्मीरी पंडितों की प्रतिनिधि संस्था कश्मीरी पंडित कॅान्फ्रेंस ने कहा कि वह अपनी शर्तों पर सही समय का चुनाव कर कश्मीर लौटेंगे।
Advertisment
कश्मीरी पंडित कांफ्रेंस (केपीसी) के चीफ कुंदन कश्मीरी ने कहा, ‘हम उसकी अपील को सिरे से खारिज करते हैं। कश्मीर से कश्मीरी पंडितों का ऐतिहासिक रूप से संबंध रहा है और वे अलगाववादियों और आतंकवादियों या सीमा पार बैठे उनके आकाओं के तय किए गए एजेंडे के मुताबिक कश्मीर नहीं लौटेंगे।’
हिजबुल आतंकी संगठन के कमांडर बुरहान वानी की मुठभेड़ में हुई मौत के बाद मूसा ने खुद को संगठन का कमांडर घोषित कर दिया है।
Source : News Nation Bureau