कश्मीरी पंडितों को फिर मिली धमकी, घाटी छोड़ो वरना मारे जाओगे

कश्मीर में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के साथ हुई हिंसा पर द कश्मीर फाइल फिल्म के जरिए देशभर में जमकर वोटों की फसल काटने की तैयारी चल रही है. लेकिन कश्मीरी पंडित आज भी अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए भगवान भरोसे हैं.

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
lashkar e Islam

कश्मीरी पंडितों को फिर मिली धमकी, घाटी छोड़ो वरना मारे जाओगे( Photo Credit : File Photo)

कश्मीर में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के साथ हुई हिंसा पर द कश्मीर फाइल फिल्म के जरिए देशभर में जमकर वोटों की फसल काटने की तैयारी चल रही है. लेकिन कश्मीरी पंडित आज भी अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए भगवान भरोसे हैं. खुलेआम आतंकी कश्मीरी पंडितों को इस्लाम धर्म अपनाने या कश्मीर छोड़ने की धमकी दे रहे हैं. आतंकियों ने घाटी में रह रहे कश्मीरी हिंदुओं को धमकी भरे पत्र भेजकर चेतावनी दी है कि या तो इस्लाम कबूल करें या फिर कश्मीर को छोड़कर चले जाएं. इस पत्र में आगे लिखा गया है कि अगर वे नहीं मानेंगे तो उन्हें मार दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि ये धमकी भरे पत्र प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम की ओर से भेजे गए हैं.

लश्कर-ए-इस्लाम के आतंकियों ने भेजा पत्र
बारामूला में रहने वाले कश्मीरी पंडित विजय रैना ने बताया कि उन्हें एक धमकी भरा पत्र मिला है. इस पत्र में आतंकियों ने धमकी दी है कि वे या तो इस्लाम धर्म अपना लें या कश्मीर छोड़ कर ,लें जाए, वरना मौत का सामना करने के लिए तैयार रहें. रैना के मुताबिक उन्हें यह पत्र लश्कर-ए-इस्लाम (ashkar-S-Islam) नाम के आतंकी संगठन के तरफ से भेजा गया है. इस पत्र में कश्मीर घाटी में रह रहे हिंदुओं को चेतावनी देते हुए यह भी लिखा गया है कि उन्हें  न तो प्रधानमंत्री मोदी और न ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ही बचा पाएंगे. रैना ने कहा कि यह धमकी भरा पत्र सिर्फ उन्हें अकेले को नहीं भेजा गया है, बल्कि, यह चेतावनी भरा पत्र बारामुला में विरवन कालोनी में रह रहे सभी कश्मीरी पंडितों को भेजा गया है. गौरतलब है कि इस कालोनी में प्रधानमंत्री पैकेज के तहत कश्मीर घाटी में नौकरी कर रहे कश्मीरी पंडितों के परिवार के लोग रहते हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ेंः इजरायल ने ईजाद की दुनिया की पहली एंटी मिसाइल लेजर सिस्टम, परीक्षण रहा सफल

भाईचारे और प्रेम से रहते हैं आम मुसलमान
 रैना ने लश्कर-ए-इस्लाम के पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वे लोग इस तरह के धमकी भरे पत्रों से अब डरने वाला नहीं है. उन्होंने दोहराया है कि कश्मीर पर कश्मीरी पंडितों का भी उतना ही हक है, जितना दूसरे समुदायों का  है. रैना कहा कि आम कश्मीरी मुस्लिम और पंडित सभी वादी में अमन और तरक्की चाहता है. उन्होंने कहा सभी धर्मों के आम लोग मिलजुल कर रहना और विकास के रास्ते पर चलना चाहते हैं. आम कश्मीरी मुस्लिम भी आतंकवाद से तंग आ चुका है और अब आपसी भाईचारे के साथ अमन और शांति से रहना चाहता है. इस बीच सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने पर जोर देते हुए रैना ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से दोषियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि पाकिस्तान के साथ हमदर्दी रखने वाले और कश्मीर के दुश्मनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. 

HIGHLIGHTS

  • लश्कर-ए-इस्लाम के आतंकियों ने पत्र लेकर दी धमकी
  • पत्र में धमकी, नहीं भागे तो मोदी-शाह नहीं बचा पाएंगे
  • कश्मीरी पंडितों ने घाटे छोड़ने से किया इनकार, मांगी सुरक्षा
kashmir files kashmiri pandits on kashmir files kashmiri pandits in kashmir now Kashmiri Pandits kashmiri pandit
      
Advertisment