आतंकी से फौजी बने नजीर वानी को मिलेगा अशोक चक्र, 6 आतंकियों से लड़कर हुए थे शहीद

आतंकवाद की राह छोड़कर सेना में शामिल हुए लांस नायक नजीर वानी को मरणोपरांत भारत सरकार ने अशोक चक्र से सम्मानित करने का फैसला किया है

आतंकवाद की राह छोड़कर सेना में शामिल हुए लांस नायक नजीर वानी को मरणोपरांत भारत सरकार ने अशोक चक्र से सम्मानित करने का फैसला किया है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
आतंकी से फौजी बने नजीर वानी को मिलेगा अशोक चक्र, 6 आतंकियों से लड़कर हुए थे शहीद

फाइल फोटो

आतंकवाद की राह छोड़कर सेना में शामिल हुए लांस नायक नजीर वानी को मरणोपरांत भारत सरकार ने अशोक चक्र से सम्मानित करने का फैसला किया है. नजीर वाणी को शांति काल के इस सबसे बड़े सम्मान से इसी गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा. नजीर वाणी के परिजनों को राष्ट्रपति सम्मान यह सम्मान देंगे.गौरतलब है कि पहले आतंकी रहे नजीर वानी ने आतंकवाद की राह को छोड़कर साल 2004 में भारतीय सेना ज्वाइन कर लिया था. कभी सेना के खिलाफ लड़ने वाले नजीर ने बीते साल 2018 में आतंकियों से लड़ते हुए देश के लिए अपनी जान दे दी थी.

Advertisment

बीते साल नवंबर महीने में सेना की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को शोपियां में 6 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली. सुरक्षाबलों की जो टीम वहां पहुंची उसमें नजीर भी शामिल थे.

6 आतंकियों ने एक घर में छुपे हुए थे जिसे जवानों ने चारों तरफ से घेर लिया. आतंकियों से लड़ते हुए नजीर ने एक आतंकी को मार गिराया जबकि उसे भी गोली लग गई. गोली लगने के बाद भी नजीर दूसरे आतंकी को वहां से भागने नहीं दिया और उसे भी मौत के घाट उतार दिया.

और पढ़ें: गणतंत्र दिवस के अलावा 26 जनवरी और क्‍यों है खास, जानें इतिहास के पन्‍नों से

आतंकियों की तरफ से जवाबी फायरिंग में फिर एक गोली नजीर को लग गई जिसके बाद वो अपने फर्ज के दौरान ही शहीद हो गए. नजीर वानी को उनके अदम्य साहस के लिए दो बार पहले भी सेना मेडल (2007 और 20017) से नवाजा जा चुका है.

और पढ़ें: जल, थल और नभ में बढ़ रही हमारी सेना की ताक़त, जानकर दंग रह जाएंगे आप

नजीर वानी कुलगाम के चेकी अश्मूजी गांव के रहने वाले थे. नजीर के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं.

Source : News Nation Bureau

nazir wani nazir wani ashok chakra award
Advertisment