जम्‍मू-कश्‍मीर पर रात से लेकर सुबह तक क्‍या बदला, पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस की ओर से तीन सांसदों ने लोकसभा में कश्‍मीर को लेकर स्‍थगन प्रस्‍ताव का नोटिस दिया है. घाटी में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

कांग्रेस की ओर से तीन सांसदों ने लोकसभा में कश्‍मीर को लेकर स्‍थगन प्रस्‍ताव का नोटिस दिया है. घाटी में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
जम्‍मू-कश्‍मीर पर रात से लेकर सुबह तक क्‍या बदला, पढ़ें पूरी खबर

जम्‍मू-कश्‍मीर में चप्‍पे-चप्‍पे पर सुरक्षाबल तैनात हैं.

कश्‍मीर पर क्‍या फैसला होने वाला है, इस पर लोगों में ऊहापोह कायम है. सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक से पहले पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल की बड़ी बैठक हुई. सभी के मन में सवाल है कि आखिर क्‍या होने वाला है. इस बीच कांग्रेस की ओर से तीन सांसदों ने लोकसभा में कश्‍मीर को लेकर स्‍थगन प्रस्‍ताव का नोटिस दिया है. घाटी में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. अतिरिक्‍त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है, जबकि कुछ बड़े नेताओं को नजरबंद करने की भी खबरे हैं. आइए जानते हैं जम्‍मू-कश्‍मीर को लेकर रविवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक क्‍या बदला?

Advertisment

1. श्रीनगर और जम्मू में धारा 144 लागू कर दी गई है. लोगों से बाहर न निकलने की अपील की गई है.

2. मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है. साथ ही लैंडलाइन सर्विस भी रोक दी गई है. सुरक्षाबलों को सैटेलाइट फोन दिए गए हैं, ताकि विपरीत हालात को काबू किया जा सके.

3. पहले कश्मीर में ही हजारों की संख्या में अतिरिक्त सुरक्षाबल पहले से ही तैनात किए जा चुके थे. अब जम्मू में ही CRPF की 40 कंपनियों को तैनात किया गया है.

4. लद्दाख को छोड़कर जम्मू-कश्मीर के सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. कश्‍मीर विवि की परीक्षाओं को अगले आदेश तक के लिए टाल दिया गया है.

5. घाटी से पिछले 24 घंटे में 6000 से अधिक पर्यटक निकल गए हैं.

6. देर रात को पूर्व मुख्यमंत्रियों महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला के अलावा सज्जाद लोन को नजरबंद कर दिया गया. हालांकि इसकी अभी पुष्‍टि नहीं हो पाई है.

7. रविवार रात को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने डीजीपी, मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों से मिलकर राज्य का हाल जाना था.

8. जम्मू-कश्मीर पर हलचल के बीच आज दिल्ली में पहले सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी और फिर कैबिनेट की बैठक होगी. आम तौर पर कैबिनेट की बैठक बुधवार को होती है, लेकिन कश्‍मीर को लेकर सोमवार को ही बैठक बुलाई गई है. यह बैठक कई मायनों में महत्‍वपूर्ण मानी जा रही है.

9. राज्‍यपाल और सुरक्षाबलों ने जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों से अफवाहों पर ध्‍यान न देने की अपील की है.

10. संभव है कि केंद्र सरकार अनुच्छेद 35ए या फिर धारा 370 पर कोई बड़ा फैसला ले सकती है.

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi amit shah jammu-kashmir Jammu and Kashmir ajit doval
      
Advertisment